scriptराजस्थान की भावना जाएंगी टोक्यो ओलंपिक, कायम किया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड | 2020 Summer Olympics: Rajasthan's Bhawana Jat Qualified For Olympics | Patrika News

राजस्थान की भावना जाएंगी टोक्यो ओलंपिक, कायम किया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

locationरांचीPublished: Feb 15, 2020 04:05:34 pm

Submitted by:

Prateek

2020 Summer Olympics: ओलंपिक क्वालिफाई करने के (Rajasthan Bhavna Jat) बाद (BhavnaJat) भावना (Race Walking Championships) ने (2020 Tokyo Olympics) कहा (Rajasthan News) …

2020 Summer Olympics, Race Walking Championships, 2020 Tokyo Olympics, Rajasthan News

राजस्थान की भावना जाएंगी टोक्यो ओलंपिक, तोड़े कईं रिकॉर्ड

(रांची): रांची के मोरहाबादी मैदान में सातवीं नेशनल ओपन और तीसरी इंटरनेशनल रेस वाकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में करीब 200 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। राजस्थान की भावना जाट ने नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ २० किलोमीटर पैदल चाल में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है। रांची के मोरहाबादी में आयोजित हो रही 7वीं राष्ट्रीय व तीसरी अंतरराष्ट्रीय पैदल चाल प्रतियोगिता के दौरान भावना जाट ने 1 घंटे 29.54 मिनट के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।

 

यह भी पढ़ें

पंजाब सरकार पर शहीदों का अपमान करने का आरोप, परिजन बोले-पूरा नहीं हुआ कोई वादा

भावना ने 2018 में बेबी सौम्या के1 घंटे 31.29 मिनट के रिकॉर्ड को लगभग 2 मिनट के अंतर से ध्वस्त किया। भावना के ओलंपिक क्वालिफाई करते ही मोरहाबादी मैदान में मौजूद खेल प्रशंसकों व आयोजकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।

 

यह भी पढ़ें

हाईटेक होगी जम्मू-कश्मीर पुलिस, विस्फोटक पकड़ने के लिए काम आएगा LED

ओलंपिक क्वालिफाई करने के बाद भावना ने कहा-” रांची ने मुझे सबसे बड़ी खुशी दी है, सभी झारखंडवासियों का शुक्रिया। ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का पूर्ण प्रयास करूंगी। इस जीत के साथ गौरान्वित महसूस कर रही हूँ।”

 

झारखंड में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में तीन इवेंट आयोजित किए जा रहे है, जिसमें 50 किलोमीटर में केवल पुरुष एथलीट हिस्सा ले रहे है, वहीं 20 किलोमीटर रेस में महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं, इसके अलावा 10 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में महिला और पुरुष दोनों खिलाड़ी भाग ले रहे है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो