scriptलोहरदगा में जंगली भालू का आतंक, हमले में एक ग्रामीण की मौत, आधा दर्जन घायल | bear attacked on villagers in lohardaga | Patrika News

लोहरदगा में जंगली भालू का आतंक, हमले में एक ग्रामीण की मौत, आधा दर्जन घायल

locationरांचीPublished: Apr 19, 2019 09:04:58 pm

Submitted by:

Prateek

वन विभाग की टीम भालू को पकड़ने की कोशिश में लगी है…

beer file photo

beer file photo

(रांची,लोहरदगा): झारखंड के लोहरदगा में जंगली भालू ने आतंक मचा रखा है। पहले ही अपने हमले में ग्रामीणों को शिकार बनाने वाले भालू ने आज फिर कहर बरपाया। आज तड़के भालू गांव में घुस आया और अलग अलग जगहों पर सात ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसमें से एक की मौत हो गई।

 

महिने में चौथा हमला

पिछले एक महीने में लोहरदगा में जंगली भालू के हमले की यह चौथी घटना है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह सुबह जब लोग खेतों की ओर गए थे, तभी भालू ने उन पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर भाग गया। भालू एक गांव से दूसरे गांव भागता रहा और लोगों पर हमले करता रहा। एक के बाद एक सात लोगों को भालू ने जख्मी कर दिया। वन विभाग की टीम भालू को पकड़ने की कोशिश में लगी है। वहीं पुलिस भी अपने स्तर से कार्यवाही कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो