रांची

दो पक्षों के बीच मारपीट,थाने में धरने पर बैठे मंत्री

धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्त्ता पुलिस-प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी भी कर रहे थे…

रांचीSep 19, 2018 / 08:04 pm

Prateek

cp singh

(रांची): राजधानी रांची में दो पक्षों के बीच मामूली बात पर हुई कहासुनी और मारपीट की घटना से बुधवार को हरमू इलाका अशांत रहा। मारपीट की घटना में कोतवाली डीएसपी अजित कुमार विमल समेत कई अन्य लोग घायल हो गये। कोतवाली थाना प्रभारी का मोबाइल फोन टूट गया।

मारपीट की घटना के बाद पुलिस द्वारा दो महिलाओं को गिरफ्तार कर कोतवाली थाना लाये जाने की एकतरफा कार्रवाई के विरोध में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भी अपने समर्थकों के साथ कोतवाली थाना परिसर में धरने पर बैठ गये। धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्त्ता पुलिस-प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी भी कर रहे थे।


घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इर्गुटोली में छेड़खानी को लेकर मंगलवार से शुरू हुआ विवाद बुधवार को उग्र रूप धारण कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर इलाके के लोग सड़क पर उतरे थे। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को पहले ही 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। बावजूद इसके रांची पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और पुलिस की आनाकानी के कारण एकबार फिर मामले ने तूल पकड़ लिया और इरगु टोली में आज जमकर पत्थरबाजी हुई। दोनों गुटों की तरफ से हुई पत्थरबाजी में स्थानीय लोगों को चोटें आयी हैं। हंगामे के दौरान कोतवाली डीएसपी अजित कुमार विमल के पैर में चोट लगी है। कोतवाली थाना प्रभारी का मोबाइल फोन टूट गया।


गौरतलब है कि बीते दिनों इरगुटोली में हुए दो गुटों के बीच मारपीट के मामले पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने एक गुट की दो महिलाओं सहित सात लोगों एवं दूसरे गुट के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन, भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है, यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।


इधर, इरगुटोली में तीन दिनों से तनाव का माहौल है। मंगलवार को कुछ बुद्धिजीवियों द्वारा समझाये जाने के बाद मामला शांत हुआ था, लेकिन बुधवार सुबह से ही स्थिति पुनः मंलगवार जैसी ही हो गयी। एक पक्ष लगातार दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहा था. तनाव बढ़ता देख कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार कर थाना ले आयी, जिसके बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.