रांची

कम अंक लाने पर अभिभावकों ने फटकार लगायी, छात्रा ने 12वें तल्ले से कूद कर दी जान

पूरी घटना के बारे में बताया जाता है कि अदिति कुमारी का रिजल्ट दो दिन पहले ही निकला था…

रांचीMay 10, 2019 / 10:34 pm

Prateek

student

(रांची): 12वीं की परीक्षा में कम अंक लाने पर अभिभावकों ने छात्रा को फटकार लगाई, तो छात्रा ने 12वें तल्ले से कूद कर अपनी जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची के हरमू मुक्ति धाम के पास रिलायंस ट्रेंड के बारहवें तल्ले से कूदकर एक छात्रा ने कूद कर जान दी। कूदने से पहले वह फोन कर अपने परिजनों को बताया कि वह अब सदा के लिए जा रही है अब डांटने की जरूरत नहीं पडेगी। मृतक छात्रा की पहचान अदिति कुमारी के रूप में की गयी है। वह डीएवी गांधी नगर के बारहवीं कक्षा की छात्रा थी। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।


पूरी घटना के बारे में बताया जाता है कि अदिति कुमारी का रिजल्ट दो दिन पहले ही निकला था। परीक्षा में बेहतर रिजल्ट नहीं आने के बाद वह उदास रहती थी। गणित में अच्छा अंक नहीं आने के कारण रिजल्ट भी खराब आया था। अदिति के पिता राजेश कुमार पुणे में किसी बैंक के कर्मचारी है। पिता ने आज सुबह लगभग नौ बजे रिजल्ट को लेकर अदिति को फटकार लगायी थी। उस वक्त वह कुछ नहीं बोली और अपनी छोटी बहन के साथ स्कूटी में पानी लेने के लिए चल दी। छोटी बहन को राम विलास पेट्रोल पंप के पास उतार दी और बोली की वह अब कभी भी वापस नहीं आएगी। छोटी बहन तुरंत फोन कर पूरी घटना की जानकारी अपने पिता को दी। उसके पिता ने तत्काल सुखदेवनगर थाना को फोन कर अदिति के लापता होने की सूचना दी। खोजबीन आरंभ हुआ, लेकिन जब तक परिजन उस तक पहुंच पाते,उसने छत से कूद कर अपनी जान दे दी।

 

Home / Ranchi / कम अंक लाने पर अभिभावकों ने फटकार लगायी, छात्रा ने 12वें तल्ले से कूद कर दी जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.