scriptझारखंड:सीएम ने मंत्रियों के साथ चलाया स्वच्छता अभियान | jharkhand CM took part in swach bharat abhiyan | Patrika News

झारखंड:सीएम ने मंत्रियों के साथ चलाया स्वच्छता अभियान

locationरांचीPublished: Sep 15, 2018 03:55:24 pm

Submitted by:

Prateek

प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन को सुनने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री समाज के सभी तबकों से बात कर रहे हैं…

cm

cm

(रांची): मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव संबोधन को देखा। प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की बैठक के पहले राजधानी रांची के कानिॅर्वल हॉल में आयोजित लाइव संबोधन देखने के लिए पार्टी के अधिकांश प्रदेश पदाधिकारी, सांसद और विधायक भी जुटे थे। प्रधामंत्री के संबोधन के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और पार्टी नेताओं-कार्यकर्त्ताओं के साथ श्रमदान कर साफ-सफाई अभियान चलाया।

 

प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन को सुनने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री समाज के सभी तबकों से बात कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनकर एक नई उर्जा मिलती है और हर हाल में स्वच्छता-ही-सेवा अभियान को सफल बनाना है।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए आज से स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत हो रही है। स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत के मौके पर प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन को सुनने के लिए मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री सीपी सिंह,लुईस मरांडी, सांसद पीएन सिंह, रवींद्र कुमार राय, बीडी राम , विधायक नवीन जायसवाल समेत कई अन्य विधायक और प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी के कई सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छाग्रहियों से किये जा रहे संवाद को सुना।

 

लाइव संबोधन सुनने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ राज्य में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने रांची के अरगोड़ा चौक के निकट डीबडीह ग्राम में झाड़ू लगाकर और श्रमदान कर झारखंड को स्वच्छ बनाने में सभी से सहयोग की अपील की। बाद में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई। राज्य के अन्य जिलों में उपायुक्त और अन्य अधिकारियों ने भी स्वच्छता अभियान की शुरूआत की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो