scriptझारखंड:टॉर्च, मोमबत्ती, ढ़िबरी के साथ विकास की खोज करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता | jharkhand congress workers will protest against govt for public issue | Patrika News

झारखंड:टॉर्च, मोमबत्ती, ढ़िबरी के साथ विकास की खोज करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता

locationरांचीPublished: Sep 21, 2018 02:48:07 pm

Submitted by:

Prateek

प्रेस कांफ्रेंस में मोर्चा एवं विभाग के प्रभारी रविन्द्र सिंह, प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम एवं डा0 राजेश गुप्ता छोटू उपस्थित थे…

jharkhand congress

jharkhand congress

(पत्रिका ब्यूरो,रांची): कांग्रेस ने केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए व्यापक आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए टॉर्च, मोमबत्ती और ढिबरी के साथ विकास की खोज करने का निर्णय लिया है।


पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और मुख्यालय प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद ने गुरुवार को आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए बताया कि 23 सितंबर को महिला कांग्रेस कार्यकर्त्ताओंद्वारा महिला सुरक्षा की खोज में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा, 26 सितंबर को आदिवासी कांग्रेस भूमि अधिग्रहण के खिलाफ एवं लापता वन भूमि की खोज की जाएगी, 28 सितंबर अनुसूचित जाति विभाग के द्वारा अनुसूचित जाति को प्रताड़ित करने एवं संविधान में प्रदत्त अधिकार की खोज की जाएगी।


29 सितम्बर को जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा पेट्रोल-डीजल, किरोसिन, गैस की मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन एवं उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा, 30 सितंबर को अल्पसंख्यक विभाग में पिछड़ा विभाग के द्वारा गौ-रक्षकों के नाम पर हो रहे मॉब लिंचिंग एवं झारखंड की गौशालाओं में गायों की सुरक्षा की खोज को लेकर अभियान चलाया जाएगा, 02 अक्टूबर को युवक कांग्रेस कार्यकर्त्ता रोजगार की खोज निकलेंगे, 03 अक्टूबर को जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा मोदी सरकार में जनता की गाढ़ी कमाई को लेकर भागने वाले (विजय माल्या, मेहुल चौकसी, निरव मोदी, ललित मोदी) की खोज करेंगे और 05 अक्टूबर एन.एस.यु.आई के द्वारा झारखंड में बंद हो रहे स्कूल कॉलेजों एवं गिरती शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की खोज की जाएगी।


प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि इन सभी कार्यक्रम में अग्रणी मोर्चा संगठन एवं विभाग द्वारा अपने-अपने जिला में टॉर्च, मोमबत्ती, ढ़िबरी के साथ विकास की खोज करेंगे तथा 29 सितम्बर को सभी जिला मुख्यालयों में प्रतीकात्मक रूप से जिला कांग्रेस कमिटी बैलगाड़ी, रिक्शा, ठेला एवं साईकिल लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में मोर्चा एवं विभाग के प्रभारी रविन्द्र सिंह, प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम एवं डा0 राजेश गुप्ता छोटू उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो