scriptईचा डैम बांध को मिली मंजूरी, 213 मीटर होगी ऊंचाई | jharkhand government gave permission to make ECHA Dam | Patrika News

ईचा डैम बांध को मिली मंजूरी, 213 मीटर होगी ऊंचाई

locationरांचीPublished: Jan 18, 2019 04:07:43 pm

Submitted by:

Prateek

बैठक समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कैबिनेट सचिव एस.के.जी. रहाटे ने बताया कि…

(रांची): राज्य सरकार ने सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के तहत तीन दशक से अधिक समय से लंबित ईचा डैम बांध निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में गुरूवार को रांची में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई।


बैठक समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कैबिनेट सचिव एस.के.जी. रहाटे ने बताया कि विश्व बैंक की सहायता से बनने वाले इस डैम की ऊंचाई पूर्व में 225मीटर थी, जिसके कारण कई गांवों के डूब जाने का खतरा था और स्थानीय ग्रामीणों में भी इस परियोजना को लेकर नाराजगी थी, लेकिन अब इस बांध की ऊंचाई 213 मीटर रखने का निर्णय लिया गया है। इससे गांवों के डूबने का खतरा समाप्त हो जाएगा और परियोजना के लिए भू अर्जन का काम भी पूरा हो चुका है। 377 परिवारों को नौकरी भी दी जा चुकी है और उनके पुनर्वास के लिए स्थल भी चिन्हित हो चुकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो