scriptझारखंड: नेतरहाट के तुषार बने मैट्रिक स्टेट टॉपर,परिजनों में खुशी का माहौल | Jharkhand: Neharhat's tushar become State Topper in Matriculation | Patrika News

झारखंड: नेतरहाट के तुषार बने मैट्रिक स्टेट टॉपर,परिजनों में खुशी का माहौल

locationरांचीPublished: Jun 12, 2018 07:59:40 pm

Submitted by:

Prateek

10वीं के नतीजों में करीब 23 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी, 27 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी और 9 प्रतिशत तृतीय श्रेणी में सफल हुए हैं…

jharkhand matric state topper tushaR

jharkhand matric state topper tushaR

रवि सिन्हा की रिपोर्ट……

(रांची): झारखंड अधिविद्य परिषद, जैक मंगलवार को घोषित मैट्रिक परीक्षा में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तुषार रंजन पूरे राज्य में पहले स्थान पर रहे है। जबकि नेतरहाट के ही अमित कुमार दूसरे स्थान पर और हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की अमीषा कुमारी तीसरे स्थान पर रही। नेतरहाट के तुषार रंजन ने मैट्रिक परीक्षा में 97.60 प्रतिशत अंक लाकर पूरे राज्य में पहले स्थान पर रहे, वहीं अमित कुमार 97.40 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे और अमीषा कुमारी 97.20 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही।

हजारीबाग जिला अव्वल व लातेहार जिला फिसड्डी रहा

झारखंड बोर्ड की 10वीं परीक्षा में हजारीबाग जिले के सफल होने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत पूरे राज्य में सबसे अधिक रहा, जबकि लातेहार जिला सबसे फिसड्डी साबित हुआ, वहीं दूसरे स्थान पर रांची रहा। हजारीबाग में सबसे अधिक 74.75 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। दूसरे स्थान पर रांची है, यहां 72 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। सन 2000 में बिहार के विभाजन के बाद भारत के 28वें राज्य झारखंड का गठन किया गया। राज्य की पहचान विशेष तौर भरपूर वन और खनिज संपदा की वजह से है। राज्य के खिलाड़ियों ने भी राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी पहचान बनाई है।

23 प्रतिशत को प्रथम श्रेणी

10वीं के नतीजों में करीब 23 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी, 27 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी और 9 प्रतिशत तृतीय श्रेणी में सफल हुए हैं। इस साल लड़कों के सफल होने का प्रतिशत 61.79 प्रतिशत है और लड़कियां 57.29 प्रतिशत सफल हुए। इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में इस साल कुल 4 लाख 26 हजार परिक्षार्थियों ने भाग लिया था। इस परीक्षा 21 मार्च को समाप्त हुई थी। यह परीक्षा 1490 केंद्रों पर हुए थे। बीते वर्ष 2017 में 57.91 फीसदी छात्र सफल हुए थे। इस साल 2 प्रतिशत अधिक रिजल्ट जारी किया गया है। राज्य में 28 जिले है जिनका क्रमवार परिणाम नीचे संलगन किया गया है।

जिला अनुसार प्रतिशत

हजारीबाग – 74.75
राँची – 72
पूर्वी सिंहभूम – 68.22
खूंटी – 66.92
साहेबगंज – 64.01
गिरिडीह – 63.15
धनबाद – 61.89
रामगढ़ – 61.73
दुमका – 61.31
पलामू – 61.18
देवघर – 60.70
कोडरमा – 59.88
सराईकेला – 57.55
गुमला – 56.62
पश्चिमी सिंहभूम – 56.05
सिमडेगा – 54.05
बोकारो – 53.14
लोहरदगा – 52.41
जामताड़ा – 52.11
गोड्डा – 50.67
पाकुड़ – 49.93
चतरा – 42.59
गढ़वा – 40.21
लातेहार – 38.19

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो