scriptझारखंड: चौथे चरण के लिए नामांकन भरने करने का अंतिम दिन कल | Last date for fill nomination for the fourth phase on 9 april | Patrika News

झारखंड: चौथे चरण के लिए नामांकन भरने करने का अंतिम दिन कल

locationरांचीPublished: Apr 08, 2019 06:41:48 pm

Submitted by:

Prateek

झारखण्ड में 14 लोकसभा सीटों के वास्ते चार चरणों में चुनाव होना है…

file photo

file photo

(रांची): झारखंड में पहले चरण और देश में चौथे चरण के चुनाव के सिलसिले में नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो जाएगी। रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण नामांकन का कार्य नहीं हुआ,जबकि आज सरहुल की छुट्टी के कारण नामांकन कार्य नहीं हो सका।


झारखण्ड में 14 लोकसभा सीटों के वास्ते चार चरणों में चुनाव होना है। राज्य में पहले पहले चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा जिस दौरान चतरा, लोहरदगा और पलामू में वोट डाले जाएंगे। 9 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशी 12 अप्रैल तक नामांकन वापस ले सकेंगे। चतरा, लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीट के लिए अब तक कुल 30 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया है।


राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल. ख्यांग्ते के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार झारखण्ड में पहले चरण में ( भारत निर्वाचन आयोग का चौथा चरण ) चतरा, लोहरदगा (एसटी) और पलामू (एससी) लोकसभा सीट के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के दौरान अबतक कुल 30 प्रत्याशी नामांकन पत्र भर चुके हैं और कुल 80 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है।


चतरा सीट के लिए 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें भागलपुरी यादव (निर्दलीय), योगेंद्र यादव (निर्दलीय), मनोज यादव (कांग्रेस), अरुण यादव (निर्दलीय), रामानंद दास (भारतीय सर्वोदय पार्टी), धनंजय कुमार (निर्दलीय), रमेशी राम (निर्दलीय), प्रदीप कुमार साहू (शिवसेना), अर्जुन कुमार (सीपीआई), पवन कुमार साहू (निर्दलीय), नागेश्वर गंजू (बसपा) और नंदलाल प्रसाद (निर्दलीय) शामिल हैं।

लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा के सुदर्शन भगत, देव कुमार धान और झारखंड मजदूर यूनियन के सनियां उरांव समेत छह प्रत्याशियों द्वारा पर्चा भरा जा चुका है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत 9 अप्रैल को पर्चा भरेंगे।


पलामू लोकसभा सीट के लिए दिनेश राम (निर्दलीय), घूरन राम (राष्ट्रीय जनता दल), सुषमा मेहता (सीपीआएई एमएल), विष्णु दयाल राम (भारतीय जनता पार्टी), श्याम नारायण भुईयां (निर्दलीय), वृजमोहन पासवान (निर्दलीय) और उमेश कुमार पासवान ( वोटर पार्टी इंटरनेशनल) समेत नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो