scriptमुख्यमंत्री ने चार वर्ष के कार्यों व उपलब्धियों का दिया ब्यौरा, 2019 के आगाज के साथ राज्य को मिलने वाली है यह विशेष सौगात | PM modi will lay the foundation stone of Mandal Dam on January 5 | Patrika News

मुख्यमंत्री ने चार वर्ष के कार्यों व उपलब्धियों का दिया ब्यौरा, 2019 के आगाज के साथ राज्य को मिलने वाली है यह विशेष सौगात

locationरांचीPublished: Dec 28, 2018 08:16:16 pm

Submitted by:

Prateek

मुख्यमंत्री ने लोकसभा-विधानसभा चुनाव साथ में कराये जाने के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उनकी सरकार चुनाव के दृष्टिकोण से काम नहीं करती है…

cm

cm

(रांची): मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में शुक्रवार को राज्य सरकार ने सेवा सम्मान और विकास के चार साल पूरे किये। चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अपनी उपलब्धियां गिनाई। इस मौके पर लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव साथ में कराये जाने के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उनकी सरकार चुनाव के दृष्टिकोण से काम नहीं करती है, चुनाव आयोग समय पर चुनाव प्रक्रिया को पूरा करेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सुजलाम सुफलाम योजना के तहत आने वाले दिनों में 5000 तालाबों के निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।

 

 

 

प्रधानमंत्री 5 जनवरी को मंडल डैम की रखेंगे आधारशिला

2019 के आगाज के साथ ही झारखंड को नई सौगात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी पांच जनवरी को झारखंड के दौरे पर आयेंगे। राज्य सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर पर रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री पलामू प्रमंडल के लातेहार जिले में मंडल डैम की विस्तारित योजना का शिलान्यास करेंगे। दास ने कहा कि वर्ष 1972 से मंडल डैम का कार्य रुका पड़ा था। मंडल डैम के निर्माण 2500 करोड़ रुपए की लागत आएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने साबरमती नदी से क्षेत्र में पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल और सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य किया था। उसी मॉडल पर सोन नदी से पाइप लाइन के माध्यम से पलामू और गढ़वा में पेयजल और सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने की 1138 करोड़ रुपये की परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो