script

पांच लाख के सबजोनल कमांडर वासुदेव गंझू ने किया सरेंडर

locationरांचीPublished: Jan 24, 2020 12:08:25 am

Submitted by:

Devkumar Singodiya

सबजोनल कमांडर वासुदेव गंझु उर्फ गोपाल गंझू के खिलाफ लातेहार थाना में 5, चंदवा थाना में 7, बालूमाथ थाना में 4, हेरहंज थाना में 6, मनिका थाना में 3 और बरवाडीह थाना में 2 मामले दर्ज है।

पांच लाख के सबजोनल कमांडर वासुदेव गंझू ने किया सरेंडर

पांच लाख के सबजोनल कमांडर वासुदेव गंझू ने किया सरेंडर

रांची. नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी, टीपीसी के सब जोनल कमांडर और पांच लाख के इनामी नक्सली वासुदेव गंझू ने पुलिस के सामने हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दिया। गंझू ने वरीय पुलिस अधीक्षक अनीष गुप्ता और लातेहार पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद के सामने आत्मसमर्पण किया। इस नक्सली के खिलाफ लातेहार जिले में करीब 29 मामले दर्ज है।

वासुदेव गंझू ने 2003 से 2013 तक भाकपा-माओवादी में एरिया कमांडर के रूप में काम किया। बाद में वह नक्सली संगठन टीपीसी में आ गया। राज्य सरकार की ओर से उस पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया। आत्मसमर्पण करने पर यह घोषित इनाम की राशि का चेक उन्हें सौंप दिया गया।

नक्सली संगठन टीपीसी का सबजोनल कमांडर वासुदेव गंझु उर्फ गोपाल गंझू के खिलाफ लातेहार थाना में 5, चंदवा थाना में 7, बालूमाथ थाना में 4, हेरहंज थाना में 6, मनिका थाना में 3 और बरवाडीह थाना में 2 मामले दर्ज है।

ट्रेंडिंग वीडियो