scriptरेलवे के 11 आला अधिकारियों पर कोरोना वायरस का खतरा | 11 top officials of the Railways risk corona virus | Patrika News

रेलवे के 11 आला अधिकारियों पर कोरोना वायरस का खतरा

locationरतलामPublished: Jun 06, 2020 11:58:04 am

Submitted by:

Ashish Pathak

रेल अधिकारी के विदाई समारोह में शामिल हुई बेटी निकली कोरोना पॉजिटिव, और भी अधिकारियों पर मंडराया कोरोना वायरस का खतरा

कोरोनावायरस : होम क्वारंटीन की पड़ोसी करेंगे निगरानी

कोरोनावायरस : होम क्वारंटीन की पड़ोसी करेंगे निगरानी

रतलाम. रेेल मंंडल मेेेंं 28 मई को एक अधिकारी के विदाई समारोह में उज्जैन से आई बेटी भी शामिल हुई। बाद में बेटी कोरोना पॉजिटिव निकली। अब मंडल में बड़े अधिकारियों सहित 11 कर्मचारियों को होम क्वारंटीन किया गया है। अब इन अधिकारियों सहित अन्य पर भी कोरोना का खतरा अब मंडरा रहा है, क्योंकि कमरे में हुए विदाई समारोह में वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन व वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के बड़े पदाधिकारी भी शामिल हुए थे। हालांकि फिलहाल संगठन के नेताओं को होम क्वारंटीन नहीं किया गया है।
सूर्य ग्रहण 2020 : ज्योतिषियों ने कहा बढ़ेगा औद्योगिक निवेश, दूर होगी बैरोजगारी

लॉक डाउन चार: प्रवासियों पर कोरोना 'सवार
रेल मंडल के वरिष्ठ संरक्षा आयुक्त प्रमोद व्यास का विदाई समारोह 28 मई को रेल मंडल मुयालय पर आयोजित हुआ था। इसमे कई रेल अधिकारी सहित उज्जैन से आया परिवार भी शामिल हुआ था। बाद में जब परिवार उज्जैन पहुंचा तो रेल अधिकारी व्यास की बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जब इसकी जानकारी मंडल मुख्यालय पहुंची तो अधिकारियों के होश उड़ गए।
VIDEO भारी बारिश के बीच कोरोना वायरस की अर्ध शतक

Corona virus in tikamgarh
IMAGE CREDIT: photo
इनको किया क्वारंटीन
रेल मंडल के सहायक संरक्षा आयुक्त सुरेश सिंह, इंजीनियरिंग विभाग के टीके फिलिप, कार्यालय अधीक्षक अशोक केथवास, दुर्गाप्रसाद वर्मा, वशिष्ठमनी पांडे, डीएस परिहार, राजेश बुंदवाल, पीके मेहरा, देवकुमार सक्सेना, महेश कुमार व वीरेंद्र नागोरा को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन करने के आदेश दिए गए है। रेल मंडल के कार्मिक विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक उन्मेष त्रिवेदी ने 5 जून की देर शाम सभी को क्वारंटीन करने के आदेश जारी किए है।
Railway engaged in arranging food for all passengers in laborers special trains ...
IMAGE CREDIT: Railway

ट्रेंडिंग वीडियो