scriptMP के इन शहरों के बीच शुरु हो रही हैं 2 डेमू और 1 पैसेंजर ट्रेन, अनारक्षित ट्रेनों का संचालन फिर शुरु | 2 DEMU and 1 passenger trains are going to start between these cities | Patrika News

MP के इन शहरों के बीच शुरु हो रही हैं 2 डेमू और 1 पैसेंजर ट्रेन, अनारक्षित ट्रेनों का संचालन फिर शुरु

locationरतलामPublished: Aug 08, 2021 07:53:30 pm

Submitted by:

Faiz

रेल यात्रियों के लिये जरूरी खबर : मध्य प्रदेश के इन शहरों के लिये सोमवार से शुरु होने जा रही हैं से 2 डेमू और 1 पैसेंजर ट्रेन। जानिये इनके दिन।

News

MP के इन शहरों के बीच शुरु हो रही हैं 2 डेमू और 1 पैसेंजर ट्रेन, अनारक्षित ट्रेनों का संचालन फिर शुरु

रतलाम/ मध्य प्रदेश कोरोना की रफ्तार थमने पर रतलाम रेल मंडल समेत देशभर में रेलवे द्वारा भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरु की जा रही है। इसी कड़ में अब 9 अगस्त से महू-इंदौर-रतलाम के बीच दो डेमू और इंदौर-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन शुरू करने की तैयारी कर ली गई है। पैसेंजर, डेमू ट्रेन का संचालन अप्रैल से बंद होने से यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

बता दें कि, ये ट्रेनें अनारक्षित रूप में चलाई जाएंगी। कोरोना की दूसरी लहर के बाद रेलवे पहली बार इन ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर रहा है। ये ट्रेनें शुरू होने से यात्रियों को लाभ मिलेगा। क्योंकि, मौजूदा समय में एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने के लिये यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ रहा है। अभी इंदौर सहित रतलाम रेल मंडल से 16 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का संचालन पुन: शुरू किया जा रहा है।

-09506 उज्जैन-इंदौर पैसेंजर ट्रेन

इसके साथ ही, रेलवे रतलाम भीलवाड़ा, उज्जैन, नागदा, रतलाम-नागदा-बीना-नागदा के बीच भी पैसेंजर, स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करेगा।

 

बारिश से रेलवे ट्रैक पर गिरी चट्टान – देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x838qdz
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो