script30 thousand metric ton urea was distributed in this district | इस जिले में बंट गया 30 हजार मेट्रिक टन यूरिया | Patrika News

इस जिले में बंट गया 30 हजार मेट्रिक टन यूरिया

locationरतलामPublished: Dec 11, 2022 12:12:39 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रतलाम। प्रदेश के इस जिले में आज दिनांक तक 30 हजार मेट्रिक टन यूरिया बंट चुका है, इसके बावजूद किसान यहां वहां यूरिया की तलाश में भटकता नजर आ रहा है। रतलाम जिले के दिलीपनगर, विरियाखेड़ी और एमपी एग्रो के वितरण केंद्र पर भी यूरिया खत्म हो चुका है। यूरिया को लेकर किसान अब भी भटक रहा है, जबकि जिले में 30 हजार मेट्रिन टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है।

 

patrika
urea crisis news
यह बात अलग है कि पिछले तीन-चार दिन से कई केंद्रों पर यूरिया खत्म हो चुका है। शहर के दिलीप नगर, विरियाखेड़ी और कृषि उपज मंडी स्थित एमपी एग्रो के खाद वितरण केंद्र पर यूरिया की मांग करते हुए किसान सुबह से शाम तक चक्कर लगा रहे हैं। किसानों का कहना है कि दो-दो बोरी के लिए भटकना पड़ रहा है। हम तब आ रहे है जब जरूरत है, फिर भी नहीं मिल रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.