रतलामPublished: Dec 11, 2022 12:12:39 pm
Gourishankar Jodha
रतलाम। प्रदेश के इस जिले में आज दिनांक तक 30 हजार मेट्रिक टन यूरिया बंट चुका है, इसके बावजूद किसान यहां वहां यूरिया की तलाश में भटकता नजर आ रहा है। रतलाम जिले के दिलीपनगर, विरियाखेड़ी और एमपी एग्रो के वितरण केंद्र पर भी यूरिया खत्म हो चुका है। यूरिया को लेकर किसान अब भी भटक रहा है, जबकि जिले में 30 हजार मेट्रिन टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है।