scriptA big thing was said about voting in Kavi Sammelan | कवि सम्मेलन में मतदान को लेकर कही बड़ी बात | Patrika News

कवि सम्मेलन में मतदान को लेकर कही बड़ी बात

locationरतलामPublished: Oct 22, 2023 10:51:15 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रतलाम। कालिका माता मेला प्रांगण में नगर निगम के सांस्कृतिक मंच पर रविवार की रात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हास्य-वीर और देशभक्ति से ओतप्रोत कविता पाठ के साथ चुनावी मौसम में कवि सम्मेलन में मतदान को लेकर बड़ी बात कही। हास्य व्यंगों ने श्रोता को देर रात तक गुदगुदाया। सम्मेलन की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई।

patrika
patrika news
राव अजात शत्रु ने जैसे ही चुनावी सरगर्मी में मतदान करने पर जोर देते हुए कहा...जैसे मानव के शरीर में प्राण जरूरी है। अधरो पे मोहक सी ये मुस्कान जरूरी है... वैसे ही मतदाता का मतदान जरूरी है। क्रांति संस्कारों की धरती है, करने को आबाद, कविता जिन्दा हमारी कविता जिन्दाबाद।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.