कृषि उपज मंडी में अधूरा पड़ा सुविधाघर बना मयखाना
रतलामPublished: Oct 08, 2023 09:55:47 pm
रतलाम। कृषि उपज मंडी में प्याज के लिए प्रस्तावित नवीन मंडी प्रांगण के निर्माण कार्य लचर व्यवस्था भेट चढ़ रहे हैं। समय सीमा निकलने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा हैं, अब तो अधूरे निर्माण स्थल मयखाने के रूप में तब्दिल हो गए है, जहां चारों तरफ शराब की बोतले नजर आ रही है।


patrika news
किसान शेड का निर्माण का कार्य पिछले कई महिनों से कछवा गति से चल रहा है। इसी प्रांगण में प्याऊ और सुविधाघर का कार्य समय सीमा निकलने के तीन माह बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। काम बंद लेकिन अब सुविधाघर मयखाने के रूप में उपयोग होने लगा है। यहां अंदर और बाहर शराब की ढेरों बाटले पड़ी रहती है, क्योंकि यहां बैठकर असामाजिक तत्व शराब पीते रहते हैं।