पकड़े गए आभूषणों की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। युवक का कहना है कि वह रतलाम के सुभाष नामक एक सेठ के जेवर मुंबई में पालिश करवाने ले गया था और लौट रहा था। जीआरपी ने अब जीएसटी और आयकर टीम को सूचना दे दी है। जीआरपी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जीएल अहिरवार ने बताया सुबह सवा सात बजे सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक चार के पार्किंग एरिया में एक युवक संदिग्ध हालत में घुम रहा है। उसके हाथ में बैग है जिसमें कुछ आपत्तिजनक वस्तु हो सकती है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर एक युवक पुष्पेंद्र जाट को बैग सहित हिरासत में लेकर जीआरपी थाने लाकर पूछताछ की और बैग की तलाशी ली गई तो उसमें आधा किलो सोने के आभूषण पाए गए। आभूषणों की गिनती और वजन कराया गया तो उनका वजन 490.45 ग्राम पाया गया। इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए है। आभूषणों में 11 मंगलसूत्र, 11 अंगूठी और छह चेन मिली है।
सुभाष सेठ की तलाश
आरोपी पुष्पेंद्र ने रतलाम के ही किसी सुभाष सेठ का यह माल होने की बात जीआरपी को बताई है। यह सुभाष सेठ कौन है और बरामद सोने के दस्तावेज क्या है इस बारे में जीआरपी जानकारी जुटा रही है। इसके साथ ही जीआरपी ने जीएसटी और आयकर विभाग की टीम को भी सूचना दे दी है। बताया जाता है कि शाम तक दोनों ही टीमें रतलाम पहुंचकर पूछताछ करेंगी। प्रारंभिक रूप से युवक के पास इतना सोना लाने-ले जाने के संबंध में कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए हैं और न ही वह कोई जानकारी दे पाया है।