scriptAadhaar form finished at Lok Seva Kendra, will be updated for Rs 100 | लोकसेवा केंद्र पर आधार के फार्म खत्म, सोमवार को 100 रुपए में होगा अपडेट | Patrika News

लोकसेवा केंद्र पर आधार के फार्म खत्म, सोमवार को 100 रुपए में होगा अपडेट

locationरतलामPublished: Aug 26, 2023 12:24:16 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रतलाम। आधार अपडेट के नाम पर शहर में खुलेआम लूट मचा रखी है। स्कूलों में स्कॉलर नम्बर समेत विभिन्न कार्य के लिए इन दिनों लोक सेवा केन्द्र ग्रामीण और शहर में बच्चों व उनके अभिभावकों की भीड़ उमड़ रही है। दोनों ही जगह आधार के फॉर्म खत्म हो गए हैं और फोटो स्टेट की दुकानों से फॉर्म लाने की मजबूरी बन गई है।

patrika
patrika news
वहीं, बच्चों की आवश्यकता को देखते हुए केन्द्रों के कर्मचारियों ने इसे लूट का जरिया भी बना लिया। किसी भी तरह के आधार अपडेट के 100 रुपए वसूले जा रहे हैं जबकि बायोमेट्रिक अपडेट के ही 100 रुपए तय है अन्य में अधिकतम फीस 50 रुपए है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.