रतलामPublished: Aug 26, 2023 12:24:16 pm
Gourishankar Jodha
रतलाम। आधार अपडेट के नाम पर शहर में खुलेआम लूट मचा रखी है। स्कूलों में स्कॉलर नम्बर समेत विभिन्न कार्य के लिए इन दिनों लोक सेवा केन्द्र ग्रामीण और शहर में बच्चों व उनके अभिभावकों की भीड़ उमड़ रही है। दोनों ही जगह आधार के फॉर्म खत्म हो गए हैं और फोटो स्टेट की दुकानों से फॉर्म लाने की मजबूरी बन गई है।