रतलाम

अभाविप ने पीएस स्कूल शिक्षा से कहा मोबाइल डाटा की राशि दो

अभाविप ने पीएस स्कूल शिक्षा से कहा मोबाइल डाटा की राशि दो

रतलामJul 22, 2020 / 08:47 am

kamal jadhav

अभाविप ने पीएस स्कूल शिक्षा से कहा मोबाइल डाटा की राशि दो

रतलाम। कोरोना संक्रमण की वजह से इस समय निजी और सरकारी स्कूल बंद हैं और निजी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी से मंगलवार को उनके रतलाम दौरे के समय इप्का गेस्ट हाउस पर मुलाकात करके स्कूलों की फीस कम करने की मांग रखी। अभाविप का कहना है कि बच्चों की आनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है इस वजह से फीस भी कम की जाए।

अभाविप के जिला संयोजक शुभम चौहान ने बताया कि स्कूली शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रुश्मि अरुण शमी को विद्यार्थी परिषद ने इप्का गेस्ट हाउस के बाहर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि स्कूलों की फीस हो कम और ऑनलाइन मोबाइल डाटा का खर्चा दे। सरकार इसके अलावा जो स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा अन्य प्रकार किसी प्रकार की फीस मांग रहा है। उन स्कूलों पर कार्रवाई की जाए। बिना किसी कारण के शिक्षकों को स्कूल से बाहर निकाला जा रहा है जो गलत हैं। ऐसे स्कूलों पर भी कार्रवाई करें। इन सभी विषयों को लेकर विद्यार्थी परिषद की बात पर स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव ने विचार कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान अभाविप के अनुज पोरवाल, दीपक यादव, कृष्णा डिंडोर, जय काकड़े आदि मौजूद थे।

Home / Ratlam / अभाविप ने पीएस स्कूल शिक्षा से कहा मोबाइल डाटा की राशि दो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.