रतलाम

नौगांवा में सड़क हादसा, 13 घायल: एक बार सवार की गई जान

नौगांवा में सड़क हादसा, 13 घायल: एक बार सवार की गई जान

रतलामOct 07, 2019 / 06:03 pm

Yggyadutt Parale

नौगांवा में सड़क हादसा, 13 घायल: एक बार सवार की गई जान

रतलाम। सैलाना तरफ से नामली के पलदूना मजदूरी को लेकर आ रहा पिकअप वाहन नौगांवा के पास पलट गया। हादसे में पिकअप में सवार 13 लोग घायल हो गए, जिन्हे उपचार के लिए रतलाम जिला अस्पताल लाया गया। यहां कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, तो गंभीर घायलों को भर्ती किया गया।

नामली थाना पुलिस के अनुसार घटना सुबह की है। सभी लोग सैलाना से पलदूना मजदूरी के लिए जा रहे थे। इस बीच नौगांवा में वाहन का संतुलन बिगडऩे से वह पलट गया। हादसे में पिकअप में सवार अडवानिया निवासी कमला मईड़ा , सीता मईड़ा , सुनिता मईड़ा पायल , पवन , राजेश , दरियाबाई , एेत्रीबाई , सुरेश , मदन , करनसिंग , मुन्नाबाई और नंदीबाई यल हुई है। गाड़ी में इनके साथ अन्य लोग भी सवार थे, जो बच गए।

मच गई चीख पुकार
नौगांवा में सुबह अचानक हुई घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। कुछ लोग घायलों की मदद के लिए पहुंचे। इस बीच सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की। वहीं घायलों को रतलाम जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। सभी लोग पलदूना के खेत में सोयाबीन कटाई के लिए जा रहे थे कि चालक की लापरवाही से वे हादसे का शिकार हो गए।

सड़क हादसे में युवक की मौत, एक गंभीर
बाजना थाना क्षेत्र के केलकच्छ के समीप रविवार दोपहर एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन टक्कर मार गया। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद दोनों को निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत बता दिया, जबकि दूसरे का उपचार जारी है।

पुलिस के अनुसार केलकच्छ के पास हुए हादसे में बाजना के ग्राम झरनिया निवासी कालू मचार की मौत हुई है, जबकि बाइक पर पीछे बैठा उसका रिश्तेदार कागलीखोरा निवासी नानका कुरिया गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना की जानकारी मृतक के परिजन ने दी, जिसमें बताया कि दोनों युवक केलकच्छ से झरनिया जाने के लिए निकले थे कि कुछ दूर पहुंचने पर वह हादसे का शिकार हो गए। उनके सड़क हादसे में घायल होकर सड़क पर पड़े होने की जानकारी एक राहगीर ने केलकच्छ में एक होटल पर मौजूद कुछ लोगों को दी तो वे लोग मौके पर पहुंचे। इसमें गोविंद नाम के व्यक्ति ने दोनों की पहचान उसके परिचित के रूप में की थी। दोनों को अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने कालू को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने शव का पीएम कराया और साथ ले गए।

Home / Ratlam / नौगांवा में सड़क हादसा, 13 घायल: एक बार सवार की गई जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.