रतलामPublished: Nov 04, 2023 10:57:39 pm
Gourishankar Jodha
रतलाम। चातुर्मासिक प्रवचन के दौरान आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीश्वर महाराज के प्रवचन सैलाना वालों की हवेली मोहन टॉकीज में चल रहे है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित धर्मालुओं बताया कि कभी गलती हो तो पुरुषार्थ करो, अच्छे कर्म करो, साधना करो, प्रभु की भक्ति करो, ऐसा करने से पाप धूल जाएंगे। यह ठीक ऐसा ही है, जिस प्रकार बम फटने से पहले पुलिस की ओर से उसे डिफयूज कर दिया जाता है और वह फटने से बच जाता है।