scriptAcharyashri Vijay Kulbodi Surishwar Maharaj Mahamanglik today | आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीश्वर महाराज की सूरिमंत्र साधना पूर्ण महामांगलिक आज | Patrika News

आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीश्वर महाराज की सूरिमंत्र साधना पूर्ण महामांगलिक आज

locationरतलामPublished: Oct 10, 2023 11:13:21 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रतलाम। आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीश्वर महाराज की 16 दिवसीय सूरिमंत्र की साधना 11 अक्टूबर को पूर्ण हो रही है। सूरिमंत्र की अखंड साधना पूर्ण कर वे बुधवार सुबह 8.30 बजे महामांगलिक श्रवण कराएंगे। इसके पूर्व 8.15 बजे से सेठजी का बाजार स्थित आगमोद्धारक भवन से गाजे-बाजे के साथ आचार्यश्री की निश्रा में सैलाना वालो की हवेली मोहन टॉकीज तक जुलूस निकलेगा, इसमें मुंबई का प्रसिद्ध बुद्धि सागर बैंड सुर बिखरेगा।

patrika
patrika news
आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीश्वर महाराज के शिष्य मुनिराज ज्ञानबोधि विजय महाराज ने बताया कि महामांगलिक के बाद सेठजी का बाजार स्थित आगमोद्धारक भवन पर की गई सूरिमंत्र साधना का पवित्र वासक्षेप प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के बाद साधर्मिक भक्ति होगी। सूरिमंत्र साधना मंदिरम् सुबह 11 से शाम 6 बजे तक दर्शन के लिए खुला रहेगा। श्री देवसूर तपागच्छ चारथुई जैन श्रीसंघ गुजराती उपाश्रय, श्री ऋषभदेव केशरीमल जैन श्वेताम्बर तीर्थ पेढ़ी ने सकल जैन श्री संघ एवं समस्त धर्मालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.