यह था मामला
चाइल्ड लाइन के जिला कोआर्डिनेटर प्रेम चौधरी ने बताया स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की एक कालोनी में ३ जुलाई को एक नाबालिग के साथ उसके ही परिवार के एक सदस्य द्वारा गलत हरकत करते हुए लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। चाइल्ड लाइन को सूचना मिलने पर काउंसलर पहुंचे तो परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने और आरोप मानने को तैयार नहीं हुए। चाइल्ड लाइन ने नाबालिग से पूछताछ की और फिर अपनी रिपोर्ट बाल कल्याण समिति को प्रस्तुत की। बाल कल्याण समिति ने रिपोर्ट और नाबालिग से चर्चा करने के बाद पाया कि मामला है। इस पर उन्होंने सालाखेड़ी पुलिस चौकी को संबंधित के खिलाफ पाक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चाइल्ड लाइन के जिला कोआर्डिनेटर प्रेम चौधरी ने बताया स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की एक कालोनी में ३ जुलाई को एक नाबालिग के साथ उसके ही परिवार के एक सदस्य द्वारा गलत हरकत करते हुए लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। चाइल्ड लाइन को सूचना मिलने पर काउंसलर पहुंचे तो परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने और आरोप मानने को तैयार नहीं हुए। चाइल्ड लाइन ने नाबालिग से पूछताछ की और फिर अपनी रिपोर्ट बाल कल्याण समिति को प्रस्तुत की। बाल कल्याण समिति ने रिपोर्ट और नाबालिग से चर्चा करने के बाद पाया कि मामला है। इस पर उन्होंने सालाखेड़ी पुलिस चौकी को संबंधित के खिलाफ पाक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह टीम पहुंची थी मौके पर
चौधरी ने बताया कि ३ जुलाई को सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन टीम की दिव्या उपाध्याय व लोकेश पाटीदार मौके पर पहुंचे। क्षेेत्र के लोगों से मिलकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि हमने रंगे हाथों आरोपी को गलत काम करते देखा। हमे देख वह भाग गया। चाइल्ड लाइन काउंसलर सुनीता देवड़ा ने बालिका की काउंसलिंग की। कॉउंसलिंग रिपोर्ट बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत की गई व मामले को संज्ञान में लेते हुए बाल कल्याण समिति ने बालिका को प्रस्तुत करने के आदेश दिए। बालिका से बात करने के बाद बाल कल्याण समिति ने सालाखेड़ी चौकी को अपराधी के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे।
चौधरी ने बताया कि ३ जुलाई को सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन टीम की दिव्या उपाध्याय व लोकेश पाटीदार मौके पर पहुंचे। क्षेेत्र के लोगों से मिलकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि हमने रंगे हाथों आरोपी को गलत काम करते देखा। हमे देख वह भाग गया। चाइल्ड लाइन काउंसलर सुनीता देवड़ा ने बालिका की काउंसलिंग की। कॉउंसलिंग रिपोर्ट बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत की गई व मामले को संज्ञान में लेते हुए बाल कल्याण समिति ने बालिका को प्रस्तुत करने के आदेश दिए। बालिका से बात करने के बाद बाल कल्याण समिति ने सालाखेड़ी चौकी को अपराधी के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे।