अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची एडीएम ने पूछा सारे डाक्टर कहां गए देखे Video
रतलामPublished: May 18, 2023 09:44:10 pm
जिला अस्पताल के मरीजों की समस्याओं को लेकर पत्रिका ने लगातार उठाया था मुद्दा तो बुधवार को एडीएम अचानक पहुंची अस्पताल में निरीक्षण करने


अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची एडीएम ने पूछा सारे डाक्टर कहां गए देखे Video
रतलाम. जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं की खबरों के बीच बुधवार की सुबह अचानक ही अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गई। अचानक अधिकारी के पहुुंचने से अस्पताल में हडक़ंप जैसी स्थिति बन गई। उन्होंने अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों की उपस्थिति के रजिस्टर चेक किए तो ज्यादातर के हस्ताक्षर नहीं मिले। इस पर उन्होंने सारे रजिस्टर अपने कब्ज में ले लिए। ट्रामा ओटी के निरीक्षण के दौरान कहा कि इसका कल्चर कब कराया था। वार्डों में पर्याप्त पंखों की व्यवस्था नहीं होने पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि क्या व्यवस्था है यह। इसके बाद एमसीएच में निरीक्षण के दौरान भी एसएनसीयू कमजोर बच्चा होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि फिर डॉक्टर और आंगनवाड़ी, आशा-उषा क्या करती हैं।