scriptADM reached to inspect the hospital, asked where all the doctors went | अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची एडीएम ने पूछा सारे डाक्टर कहां गए देखे Video | Patrika News

अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची एडीएम ने पूछा सारे डाक्टर कहां गए देखे Video

locationरतलामPublished: May 18, 2023 09:44:10 pm

Submitted by:

Kamal Singh

जिला अस्पताल के मरीजों की समस्याओं को लेकर पत्रिका ने लगातार उठाया था मुद्दा तो बुधवार को एडीएम अचानक पहुंची अस्पताल में निरीक्षण करने

अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची एडीएम ने पूछा सारे डाक्टर कहां गए देखे Video
अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची एडीएम ने पूछा सारे डाक्टर कहां गए देखे Video
रतलाम. जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं की खबरों के बीच बुधवार की सुबह अचानक ही अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गई। अचानक अधिकारी के पहुुंचने से अस्पताल में हडक़ंप जैसी स्थिति बन गई। उन्होंने अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों की उपस्थिति के रजिस्टर चेक किए तो ज्यादातर के हस्ताक्षर नहीं मिले। इस पर उन्होंने सारे रजिस्टर अपने कब्ज में ले लिए। ट्रामा ओटी के निरीक्षण के दौरान कहा कि इसका कल्चर कब कराया था। वार्डों में पर्याप्त पंखों की व्यवस्था नहीं होने पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि क्या व्यवस्था है यह। इसके बाद एमसीएच में निरीक्षण के दौरान भी एसएनसीयू कमजोर बच्चा होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि फिर डॉक्टर और आंगनवाड़ी, आशा-उषा क्या करती हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.