scriptअब सब्जी मंडी नीलामी में नहीं जा सकेंगे ऑटो रिक्शा | Auto rickshaw will not be able to get into the vegetable market auction | Patrika News

अब सब्जी मंडी नीलामी में नहीं जा सकेंगे ऑटो रिक्शा

locationरतलामPublished: Aug 29, 2017 12:45:00 pm

Submitted by:

bhuvanesh pandya

सचिव ने जारी किए सफाई ठेकेदार नोटिस, सब्जी मंडी प्रभारी राजेंद्र व्यास को प्लेटफार्म पर जमे व्यापारियों के कब्जे हटवाने के निर्देश

patrika
रतलाम। सैलाना बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है, यहां आने वाले किसान से लेकर व्यापारी तक हर दिन परेशान होते हैं। मंडी प्रभारी की मौजुदगी के बावजूद परिसर में अतिक्रमण हो रहे हैं, साफ-सफाई समय पर नहीं की जा रही है तो नीलामी स्थल तक ऑटो रिक्शा चालक पहुंचकर आए दिन जाम लगाकर विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न करते है, जैसी कई शिकायतों पर सोमवार सुबह मंडी अध्यक्ष प्रकाश भगोरा व सचिव एमएल बारसे की उपस्थिति में व्यापारियों की बैठक रखकर समस्या सुनी गई।

बैठक में व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि किसानों को बैची गई उपज का भुगतान चेक से नहीं किया जाकर आरटीजीएस की जाएगी। प्रकाश ट्रेडर्स को नोटिस देकर समझाईश दी की दूसरी बार शिकायत नहीं आनी चाहिए। व्यापारियों की मांग पर अध्यक्ष व सचिव मप्र विद्युत वितरण कम्पनी पहुंचे सब्जी मंडी की दुकानों पर अस्थाई बिजली कनेक्शन की समस्या खत्म करते हुए डीपी लगाकर स्थाई कनेक्शन दिए जाने पर चर्चा की गई। बैठक में सलीम मोहम्मद बागवान, सतीशचंद्र राठौड़, गोपाल राठौड़, मुकेश स्वामी, राकेश सोलंकी, राकेश जैन आदि उपस्थित थे।
नवीन लायसेंस बनाना बंद करें
मंडी प्रांगण में आवारा पशुओं द्वारा व्यापारियों की सब्जियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। सब्जी आड़तियों (कमीशन एजेंटों) के लायसेंस की समय अवधि समाप्त हो गई है, केवल उनके लायसेंस का नवीनीकरण किया जाए। आदर्श फल सब्जी आड़तियां संघ सब्जी मंडी अध्यक्ष सलीम मोहम्मद बागवान ने सचिव के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि क्षमता से अधिक लायसेंस बना दिए गए है, जिसके परिणाम स्वरूप रास्ते में बैठकर काम करना पड़ रहा है। लायसेंस बनाने पर प्रतिबंध लगाया जाए।
इनका कहना…
ऑटो रिक्शा नीलामी स्थल पर प्रतिबंध किया जाएगा, आवश्यकता हुई तो स्थान निर्धारित करेंगे। नियमित सफाई नहीं होने पर ठेकेदार को नोटिस दिया जा रहा है, साथ ही प्लेटफार्मों से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रभारी को भी निर्देशित किया है। सब्जी मंडी में जल्द ही डीपी लगवाने की कार्यवाही की जाएगी, इस संबंध में अधिकारियों से भी मिले थे। व्यापारियों को भी चेक से भुगतान न करते हुए आरटीजीएस से करने के लिए निर्देशित किया है।एमएल बारसे, सचिव कृषि उपज मंडी, रतलाम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो