आयुष्मान निरामया: बनती-बिगड़ी व्यवस्था के बीच 17 हजार से अधिक को मिला उपचार
रतलामPublished: Apr 29, 2022 10:45:07 am
जिला अस्पताल में गत दिनों मरीजों को इंप्लांट के पड़ गए थे लाले, आनन-फानन में फिर शुरू हुई थी व्यवस्था


आयुष्मान निरामया: बनती-बिगड़ी व्यवस्था के बीच 17 हजार से अधिक को मिला उपचार
रतलाम। जिले में आयुषमान निरामया के तहत जिला अस्पताल में मरीजों का बनती-बिगड़ती व्यवस्था के बीच उपचार चल रहा है। योजना की शुरुआत के बाद से अब तक रतलाम में करीब 17 हजार मरीजों को इसके तहत उपचार मिला है लेकिन गत दिनों रतलाम के जिला अस्पताल में मरीजों को उपचार के लाले पड्ने की नौबत आ गई थी।