रतलाम

बाबा महाकाल की भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश

7 सितंबर से ऑनलाइन बुकिंग होगी शुरू, 11 सितंबर से ले सकेंगे दर्शन लाभ

रतलामSep 03, 2021 / 06:06 pm

sachin trivedi

patrika

उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध और प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल की ख्यात भस्म आरती में अब फिर से आम भक्तों को प्रवेश मिलेगा, हालांकि एहतियातन यह व्यवस्था ऑनलाइन बुकिंग आधारित रखी जाएगी। 11 सितंबर से आम भक्त भी बाबा महाकाल की भस्म आरती में प्रवेश कर दर्शन लाभ ले सकेंगे, इसके लिए मंदिर समिति ने 7 सितंबर से ऑनलाइन बुकिंग की शुरूआत करने का फैसला किया है। साथ ही 100 रुपए की दान रसीद पर प्रोटोकाल के तहत भी बाबा महाकाल के दर्शन की व्यवस्था शुरू की जाएगी।

200 रुपए ऑनलाइन बुकिंग का पंजीयन शुल्क
कलेक्टर आशीषसिंह की अध्यक्षता में बाबा महाकाल मंदिर समिति ने आज कई अहम फैसले किए हैं, इनमें से सबसे महत्वपूर्ण तड़के 4 बजे होने वाली ख्यात भस्म आरती में आम भक्तों का प्रवेश शुरू करना है। 200 रुपए पंजीयन शुल्क के साथ ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी। मोबाइल एप, वेबसाइट और ऑफलाइन भी बुकिंग कराई जा सकती है। हर दिन करीब 1000 भक्तों की बुकिंग होगी, इसमें 800 के करीब ऑनलाइन व 100 के करीब ऑफलाइन बुकिंग की जाएगी, विंडो बुकिंग के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

हरिओम का जल चढ़ाने की अनुमति नहीं होगी
मंदिर समिति के निर्णय अनुसार, फिलहाल भस्म आरती दर्शन की अनुमति ही होगी, भक्त हरिओम का जल नहीं चढ़ा सकेंगे। भस्म आरती के दौरान गर्भ गृह और नंदीहाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए पहले चरण में कार्तिकेय मंडप हाल और गणेश मंडल हाल से ही दर्शन किए जा सकेंगे। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। वहीं, 100 रुपए शुल्क के साथ वीआपी प्रोटोकाल के तहत भी आम दर्शनों की व्यवस्था लागू की जाएगी, इसकी शुरूआत भी समिति ने 11 सितंबर से करना तय किया है।

 

Home / Ratlam / बाबा महाकाल की भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.