रतलामPublished: Dec 11, 2022 12:32:58 pm
Gourishankar Jodha
रतलाम। बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देने के मकसद से बैंक में पहुंचे एक नाबालिग ने एक के बाद एक चार ताले तोड़ दिए। जिसने एक परिपक्व चोर की भांति बैंक के ताले तोडऩे के तरीके से पुलिस भी हैरान है। नगर में सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के चार ताले तोड़ कर घुसा चोर, पुलिस की तत्परता से बैंक के अंदर ही धरा गया।