scriptBank robbery news | Bank robbery news- चोरी के इस अंदाज को देख पुलिस भी रह गई दंग | Patrika News

Bank robbery news- चोरी के इस अंदाज को देख पुलिस भी रह गई दंग

locationरतलामPublished: Dec 11, 2022 12:32:58 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रतलाम। बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देने के मकसद से बैंक में पहुंचे एक नाबालिग ने एक के बाद एक चार ताले तोड़ दिए। जिसने एक परिपक्व चोर की भांति बैंक के ताले तोडऩे के तरीके से पुलिस भी हैरान है। नगर में सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के चार ताले तोड़ कर घुसा चोर, पुलिस की तत्परता से बैंक के अंदर ही धरा गया।

patrika
Bank robbery news
जानकारी अनुसार शुक्रवार-शनिवार की रात्रि करीब 12 बजे सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक धामनोद के गेट के चार ताले चटकार चोरी की वारदात को अंजाम देने के मकसद से बैंक में घुस गया। बैंक के ताले टूटने की आवज पड़ोसी ने सुनकर बैंक मैनेजर तथा पुलिस को सूचना दी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.