जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के लाइजनिंग मैनेजर भूरीसिंह पिता पपैया राम कौली 40 निवासी ग्राम धोकरवाड़ा थाना भुसावर जिला भरतपुर (राज.) हाल मुकाम लाइजनिंग मैनेजर जीआर इन्फा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड हसनपालिया ने इन्हें पकड़ा है। भूरीसिंह ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा आठ लेन सडक निर्माण का कार्य रतलाम जिले के ग्राम कण्डारवासा तक 8- लेन (नियंत्रित एक्सप्रेसवे) (चैनेज न. किमी. 572220 से किमी. 602420 तक) डिजायन (चैनेज नं. किमी. 119800 से किमी. 150800 से किमी. 150000 तक) मध्यप्रदेश राज्य में भारत माला योजना (पैकेज-21) स्ट्रक्चर स्टील को वाहन संख्या यूपी 13 बीटी 6116, आरजे 32 जीबी 3125 में भरकर लगभग 50 टन स्टील चोरी कर ले जाने की सूचना मिली थी। गाडिय़ों में 2 मीटर के उपर जो भी सरिया है वो सारे हमारे है एस्केप माल नहीं है।
कंपनी के अधिकारियों ने पकड़ा ट्रकों को
सूचना मिलने पर भूरीसिंह अपने साथी नागेन्द्र प्रताप, राजेन्द्रसिंह, मोहित कुमार एवं महेन्द्र आए और नामली थाने पर सूचना दी। ट्रकों में 90 प्रतिशत माल (लगभग 40 टन ) हमारा है जो हमारी साइड से चोरी हुआ है। चोरी गए सरिया की कीमत 28 लाख रुपए है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों रमेशचन्द्र पिता सुरज्ञानी मीणा 52 निवासी ग्राम हरसोरा तहसील, बानसुर जिला अलवर(राज.) और करीम पिता इकबाल एहमद 26 निवासी ग्राम ढेमुआ उर्फ ढेबरुआ तहसील डूमरियागंज जिला सिद्धार्थनगर उप्र के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सूचना मिलने पर भूरीसिंह अपने साथी नागेन्द्र प्रताप, राजेन्द्रसिंह, मोहित कुमार एवं महेन्द्र आए और नामली थाने पर सूचना दी। ट्रकों में 90 प्रतिशत माल (लगभग 40 टन ) हमारा है जो हमारी साइड से चोरी हुआ है। चोरी गए सरिया की कीमत 28 लाख रुपए है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों रमेशचन्द्र पिता सुरज्ञानी मीणा 52 निवासी ग्राम हरसोरा तहसील, बानसुर जिला अलवर(राज.) और करीम पिता इकबाल एहमद 26 निवासी ग्राम ढेमुआ उर्फ ढेबरुआ तहसील डूमरियागंज जिला सिद्धार्थनगर उप्र के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।