scriptरतलाम:- बेटे ने पिता और माँ को घोपा चाकू। | bete ne maa baap ko mara chaku | Patrika News

रतलाम:- बेटे ने पिता और माँ को घोपा चाकू।

locationरतलामPublished: Mar 31, 2019 08:59:11 pm

Submitted by:

Swadesh Sharma

रतलाम:- चार दिन पहले मा-बाप ने बेटे को शराब पीने से मना करते हुए डांट लगाते हुए दो-चार थप्पड़ रसीद कर दिए। उन्हें यह पता नहीं था कि ये थप्पड़ उन्हें इतने भारी पड़ेंगे कि उनका बेटा ही उन पर चाकू से इस तरह हमला करेगा कि उनके जान के लाले पड़ जाएंगे। माता-पिता को गंभीर स्थिति में छोटा बेटा अस्पताल लेकर पहुंचा जहां पिता जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है जबकि मां भी गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल में भर्ती है। देर रात तक ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर उनकी आंतडिय़ों को ठीक करने का प्रयास करते रहे।शराब पीने से किया था मनादीनदयालनगर डी सेक्टर में रहने वाले मांगीलाल पिता भेरुलाल उम्र ६५ साल और उनकी पत्नी लक्ष्मीबाई ६० साल रहते हैं। इनसे अलग रहने वाला सबसे बड़ा बेटा अजय चार दिन पहले शराब पीकर माता-पिता के यहां आया था उन्होंने उसे शराब पीकर आने से मना कर दिया था। इसी दौरान शराब की वजह से विवाद हुआ तो माता-पिता ने तो उसे यह डांटने के साथ ही दो-चार थप्पड़ रसीद कर दी थी। माता-पिता को लगता था कि बेटा है और थप्पड़ मार देंगे तो क्या फर्क पड़ेगा लेकिन बेटे को यह थप्पड़ रास नहीं आए। वह माता -पिता पर इतना गुस्सा हुआ कि शनिवार को फिर से शराब पीकर उनके पास पहुंचा। बात करने के दौरान ही अपने पास रखा चाकू निकाला और माता-पिता दोनों को धड़ाधड़ चाकू मारना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों वृद्ध माता-पिता धड़ाम से जमीन पर गिरकर लहुलुहान हो गए। इस समय छोटा बेटा दिनेश भी वहीं था जिसने बड़े भाई को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन वह चाकू मारकर वहां से फरार हो गया। तुरंत ही दोनों घायल पति-पत्नी को अस्पताल लाया गया। पिता की हालत इतनी गंभीर है कि उनके पेट की आंतडिय़ा बाहर निकल गई है जबकि मां के सीने में चाकू का वार काफी गहराई तक पहुंच जाने से वह भी गंभीर रूप से घायल है।पत्नी से भी किया था विवादपारिवारिक सूत्र बताते हैं कि अजय का अपनी पत्नी से शराब को लेकर शनिवार को ही विवाद हुआ था। इस पर अजय की पत्नी उसके यहां से सास-ससुर से मिलने पहुंच गई। इसी दौरान अजय भी शाम को माता-पिता के यहां पहुंचा और विवाद करने लगा। माता-पिता ने समझाने का प्रयास किया लेकिन शराब के नशे में अजय पर समझाइश का कोई असर नहीं हुआ और उसने माता-पिता पर ही चाकू से वार करना शुरू कर दिया। गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माता-पिता को चाकू मारने के बाद शराबी अजय वहां से भाग निकला।

patrika

रतलाम:- बेटे ने पिता और माँ को घोपा चाकू।

रतलाम:- चार दिन पहले मा-बाप ने बेटे को शराब पीने से मना करते हुए डांट लगाते हुए दो-चार थप्पड़ रसीद कर दिए। उन्हें यह पता नहीं था कि ये थप्पड़ उन्हें इतने भारी पड़ेंगे कि उनका बेटा ही उन पर चाकू से इस तरह हमला करेगा कि उनके जान के लाले पड़ जाएंगे। माता-पिता को गंभीर स्थिति में छोटा बेटा अस्पताल लेकर पहुंचा जहां पिता जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है जबकि मां भी गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल में भर्ती है। देर रात तक ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर उनकी आंतडिय़ों को ठीक करने का प्रयास करते रहे।
शराब पीने से किया था मना
दीनदयालनगर डी सेक्टर में रहने वाले मांगीलाल पिता भेरुलाल उम्र ६५ साल और उनकी पत्नी लक्ष्मीबाई ६० साल रहते हैं। इनसे अलग रहने वाला सबसे बड़ा बेटा अजय चार दिन पहले शराब पीकर माता-पिता के यहां आया था उन्होंने उसे शराब पीकर आने से मना कर दिया था। इसी दौरान शराब की वजह से विवाद हुआ तो माता-पिता ने तो उसे यह डांटने के साथ ही दो-चार थप्पड़ रसीद कर दी थी। माता-पिता को लगता था कि बेटा है और थप्पड़ मार देंगे तो क्या फर्क पड़ेगा लेकिन बेटे को यह थप्पड़ रास नहीं आए। वह माता -पिता पर इतना गुस्सा हुआ कि शनिवार को फिर से शराब पीकर उनके पास पहुंचा। बात करने के दौरान ही अपने पास रखा चाकू निकाला और माता-पिता दोनों को धड़ाधड़ चाकू मारना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों वृद्ध माता-पिता धड़ाम से जमीन पर गिरकर लहुलुहान हो गए। इस समय छोटा बेटा दिनेश भी वहीं था जिसने बड़े भाई को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन वह चाकू मारकर वहां से फरार हो गया। तुरंत ही दोनों घायल पति-पत्नी को अस्पताल लाया गया। पिता की हालत इतनी गंभीर है कि उनके पेट की आंतडिय़ा बाहर निकल गई है जबकि मां के सीने में चाकू का वार काफी गहराई तक पहुंच जाने से वह भी गंभीर रूप से घायल है।
पत्नी से भी किया था विवाद
पारिवारिक सूत्र बताते हैं कि अजय का अपनी पत्नी से शराब को लेकर शनिवार को ही विवाद हुआ था। इस पर अजय की पत्नी उसके यहां से सास-ससुर से मिलने पहुंच गई। इसी दौरान अजय भी शाम को माता-पिता के यहां पहुंचा और विवाद करने लगा। माता-पिता ने समझाने का प्रयास किया लेकिन शराब के नशे में अजय पर समझाइश का कोई असर नहीं हुआ और उसने माता-पिता पर ही चाकू से वार करना शुरू कर दिया। गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माता-पिता को चाकू मारने के बाद शराबी अजय वहां से भाग निकला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो