scriptVIDEO भावांतर भुगतान योजना में गड़बड़ी की शंका, अंतिम दिन करवाई नीलामी की वीडियोग्राफी | Bhavantar Payment Scheme news | Patrika News

VIDEO भावांतर भुगतान योजना में गड़बड़ी की शंका, अंतिम दिन करवाई नीलामी की वीडियोग्राफी

locationरतलामPublished: Jan 19, 2019 01:31:24 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

VIDEO भावांतर भुगतान योजना में गड़बड़ी की शंका, अंतिम दिन करवाई नीलामी की वीडियोग्राफी

patrika

VIDEO भावांतर भुगतान योजना में गड़बड़ी की शंका, अंतिम दिन करवाई नीलामी की वीडियोग्राफी

रतलाम। समर्थन मूल्य पर मंूग-उड़द और मंडी में फ्लैट भावांतर भुगतान योजना अन्तर्गत सोयाबीन-मक्का की खरीदी की आज अंतिम तारिख है। कृषि उपज मंडी कर्मचारियों का हाल यह है कि पूरा माह निकल गया, मात्र अंतिम दिन नीलामी की वीडियोग्राफी कराना समझ से परे है। जबकि पिछले कई दिनों से मंडी में सोयाबीन की 300 से 350 ट्राली की आवक हो रही है। शुक्रवार को भी सोयाबीन की 360 और मक्का की 3 ट्राली मंडी पहुंची थी। सोयाबीन 2600 से 3712 रुपए प्रति क्विंटल के भाव नीलाम हुआ। जबकि मक्का के भाव 1691 से 1827 रुपए प्रति क्विंटल के भाव खरीदी गई।
समर्थन मूल्य पर धराड़ और करमदी केंद्र पर बगैर वीडियोग्राफी के केंद्र संचालकों द्वारा उड़द की खरीदारी की जा रही है। यहां के सर्वेयर राजपूत की माने तो नोडल अधिकारी तक यहां कई दिनों से नहीं आई है। खरीदी के पांच दिन निर्धारित कर रखे हैं, जबकि छठ दिन शनिवार है अब केंद्र संचालकों को यह चिंता सता रही है कि अगर कोई किसान यहां आता है तो उसके बिल बनेंगे के नहीं, १९ जनवरी के मैसेज भी नहीं है। 15 जनवरी तक जिले में खरीदी की स्थिति में मंडी में 64522 किसानों द्वारा 1320469 क्विंटल सोयाबीन बेची गई। इसी प्रकार 955 किसानों ने 17317 क्विंटल मक्का बेची।
700 किसानों ने नहीं जमा कराए दस्तावेज
मंडी सचिव एमएल बारसे ने बताया कि अब तक जिले के 700 के करीब किसानों ने उपज बेचने के बाद दस्तावेज जमा नहीं कराए। किसानों का वाट्सएप और मोबाइल लगाकर भी सूचना की जा रही है। सोयाबीन के 665 और मक्का के 3 किसान अब भी शेष है, जो 19 जनवरी तक अपने दस्तावेज मंडी कार्यालय में जमा करा दें, ताकि उन्हे योजना का लाभ मिल सकें। 15 जनवरी की स्थिति में अब तक 63317 सोयाबीन और 907 किसानों ने अपने दस्तावेज जमा कराए है।
रतलाम से अधिक सोयाबीन जावरा में तुली
खरीफ 2018 फ्लैट भावांतर भुगतान योजना अन्तर्गत जिले में सर्वाधिक खरीदी जावरा मंडी में की गई। सोयाबीन 22994 किसानों द्वारा 453072 क्विंटल बेची गई। जबकि रतलाम मंडी में 17645 किसानों द्वारा 408742 क्विंटल सोयाबीन तोली गई। इसी प्रकार सबसे कम सोयाबीन सैलाना मंडी में 6391 किसानों द्वारा 109334 क्विंटल बेची गई। जबकि मक्का सर्वाधिक रतलाम मंडी में 656 किसानों द्वारा 12214 क्विंटल और सबसे कम ताल मंडी में 35 किसानों द्वारा 74 क्विंटल बेची गई।
patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो