रतलामPublished: Apr 22, 2022 09:24:34 am
sachin trivedi
जयपुर दहलाने की साजिश मामले में ले सकते है स्टेटस रिपोर्ट
रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम में कट्टरपंथी संगठन सूफा के जयपुर दहलाने की साजिश में गिरफ्तारी और विस्फोटक बरामदगी मामले में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज स्टेटस रिपोर्ट ले सकते हैं। 30 मार्च को सामने आए इस मामले मेंं अब तक रतलाम से करीब 8 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं तो 12 किलो विस्फोटक के साथ ही कुछ मात्रा में विस्फोटक बनाने की सामग्री भी जब्त की गई है। इस बेहद गंभीर मामले की जांच राजस्थान एटीएस एवं मध्यप्रदेश एटीएस के साथ राज्य पुलिस और खुफिया एजेंसियां कर रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने भी महत्वपूर्ण इनपुट हासिल किया है। मामले में अभी भी करीब आधा दर्जन संदिग्ध फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में एटीएस भी जुटी हुई है।