बाजना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेमलिया थाना बाजना निवासी नारायण पिता ऊंकार हारी 45 अपनी पत्नी दीपा और बेटे राजू 21 के साथ लुक्कीपाड़ा में रहने वाली बेटी सुनीता के घर जा रहा था। इसी दौरान रात करीब दस बजे कालू पिता मांगू निनामा और उसके पिता मांगू पिता लालजी निनामा के साथ ही तीन-चार अन्य लोगों ने उसे संदला के पास रास्ते में घेर लिया। घेरकर उस पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। हमले के दौरान पत्नी दीपा और बेटा राजू जान बचाकर भाग निकले लेकिन आरोपियों ने नारायण की हत्या कर दी। पुलिस को जैसे ही हत्या की सूचना मिली तो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। शव को बरामद करके बाजना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर पीएम रूम में रखा। पुलिस ने कालू पिता मांगू, मांगू पिता लालजी के साथ ही तीन-चार अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
दिनभर पुलिस को करना पड़ी मशक्कत
रात में नारायण की हत्या के बाद दो गांवों के बीच तनाव हो गया। शनिवार रात और रविवार दिनभर पुलिस गांव में तैनात रही। मशक्कत के बाद रविवार की शाम को युवक का पोस्टमार्टम कराया जाकर शाम को ही अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान भी पुलिस बल मौजूद रहा।
रात में नारायण की हत्या के बाद दो गांवों के बीच तनाव हो गया। शनिवार रात और रविवार दिनभर पुलिस गांव में तैनात रही। मशक्कत के बाद रविवार की शाम को युवक का पोस्टमार्टम कराया जाकर शाम को ही अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान भी पुलिस बल मौजूद रहा।
बियाटूक के मृतक के परिजन हैं आरोपी
नारायण की हत्या करने वाले आरोपी पूर्व में 23 फरवरी को बियाटूक में कैलाश पिता मांगू निनामा को नौतरे के कार्यक्रम के दौरान खौलते गर्म पानी में डालने वाले नारायण पिता लालजी के साथ ही पंकज पिता कालू हारी, कैलाश पिता नारायण हारी थे। कैलाश निनामा की 26 फरवरी को इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसी का बदला लेने के लिए कैलाश निनामा के पिता मांगू निनामा और भाई कालू निनामा ने बदला लेने के लिए नारायण की बीती रात हत्या कर दी गई।
नारायण की हत्या करने वाले आरोपी पूर्व में 23 फरवरी को बियाटूक में कैलाश पिता मांगू निनामा को नौतरे के कार्यक्रम के दौरान खौलते गर्म पानी में डालने वाले नारायण पिता लालजी के साथ ही पंकज पिता कालू हारी, कैलाश पिता नारायण हारी थे। कैलाश निनामा की 26 फरवरी को इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसी का बदला लेने के लिए कैलाश निनामा के पिता मांगू निनामा और भाई कालू निनामा ने बदला लेने के लिए नारायण की बीती रात हत्या कर दी गई।
यह था पूर्व में मामला
इसी साल २३ फरवरी को बाजना के गांव सेमलिया में एक कार्यक्रम के दौरान कैलाश निनामा को गर्म खौलते पानी के तपेले में डाल दिया था। सेमलिया गांव की निरमाबाई पति योगेश हारी के घर नोतरा कार्यक्रम में शामिल होने कैलाश, सुरेंद्र और उनका परिवार गया था। रात करीब 10 बजे खाना खाने के दौरान यह युवक को खौलते पानी में डालने का मामला हुआ था। गंभीर रूप से झुलसे कैलाश को जिला अस्पताल और फिर इंदौर ले जाया गया था। इंदौर में इलाज के दौरान २६ फरवरी को उसकी मौत हो गई थी।
इसी साल २३ फरवरी को बाजना के गांव सेमलिया में एक कार्यक्रम के दौरान कैलाश निनामा को गर्म खौलते पानी के तपेले में डाल दिया था। सेमलिया गांव की निरमाबाई पति योगेश हारी के घर नोतरा कार्यक्रम में शामिल होने कैलाश, सुरेंद्र और उनका परिवार गया था। रात करीब 10 बजे खाना खाने के दौरान यह युवक को खौलते पानी में डालने का मामला हुआ था। गंभीर रूप से झुलसे कैलाश को जिला अस्पताल और फिर इंदौर ले जाया गया था। इंदौर में इलाज के दौरान २६ फरवरी को उसकी मौत हो गई थी।