#BIGBREAkING : रतलाम के बड़ौदा में गोली लगने से एक अधेड़ घायल
रतलामPublished: Feb 09, 2023 02:08:17 pm
गोली खुद ने मारी या किसी ने मारी इसे लेकर संशय, फिलहाल घायल को इंदौर किया रैफर


#BIGBREAkING : रतलाम के बड़ौदा में गोली लगने से एक अधेड़ घायल
रतलाम. नामली के बड़ौदा में गोली लगने से गांव में सनसनी फैल गई। घायल युवक ने अपने पड़ौसी को गोली लगने की जानकारी देकर घर बुलाया। बाद में उसे 100 डायल से जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत में ही उसे इंदौर रैफर कर दिया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में भी हडक़ंप मच गया और ताबड़तौड़ गांव पहुंचकर घायल युवक का मकान सील किया और अस्पताल आकर उसके बयान लेना चाहा लेकिन नहीं ले पाए।