MP में भाजपा नेता के चुनाव लड़ने पर लगी रोक
रतलामPublished: Dec 02, 2022 07:50:43 pm
मप्र में राहुल गांधी की भारत जोड़़ो यात्रा निकाल रही है और चुनाव की तैयारियां चल रही है। दूसरी तरफ भाजपा की इस महिला नेत्री पर नगरीय प्रशासन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की।


MP में भाजपा नेता के चुनाव लड़ने पर लगी रोक
रतलाम. ताल नगर परिषद की तत्कालीन अध्यक्ष श्वेता बंटी पितलिया को राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने दो साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है। श्वेता पितलिया पर नगर परिषद में खरीदी में घोटाले का आरोप था। जांच के बाद कुछ मामलों में उन्हें दोषी पाया गया है। श्वेता पितलिया 17 जनवरी 2015 से लेकर 4 जनवरी 2020 तक नगर परिषद में अध्यक्ष पद पर कार्यरत रही है।