भाजपा ने नगर निगम के 49 में से 47 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा गुरुवार रात को की। इसमे परिवारवाद के आरोप लग रहे है। टिकट वितरण से नाराज वार्ड नंबर 8 के कार्यकर्ताओं ने पूर्व पार्षद सीमा टांक के नेतृत्व में विधायक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। विधायक चेतन्य काश्यप के निज सहायक को प्रत्याशी बदलने की मांग करते हुए चेतावनी दी, उनकी सुनवाई नहीं हुई तो शहर में भाजपा के बड़े नेता निर्दलीय नामांकन शनिवार को करेंगे। इस दौरान निज सहायक से गर्मागर्म बहस भी हुई। बाद में वार्ड नंबर 7 के नाराज कार्यकर्ता भी विधायक निवास पहुंचे।
निज सहायक को दिया ज्ञापन बाद में विधायक काश्यप के निज सहायक मणीलाल जैन को वार्ड नंबर आठ में टिकट वितरण में बदलाव की मांग के साथ ज्ञापन दिया गया। इस दौरान युवा मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी जरनेश पांचाल हवा में कुछ दस्तावेज हाथ से लहराते हुए दिखाते रहे। असल में पिछली परिषद में वार्ड नंबर नौ के पार्षद पप्पु पुरोहित को इस बार पार्टी ने वार्ड नंबर आठ से टिकट दिया है। वार्ड नंबर आठ में मंगलसिंह पंवार सहित अन्य दावेदारों ने टिकट मांगा था। पप्पु पुरोहित भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित के भाई है। टांक का आरोप है कि पार्टी ने भाई भतीजावाद किया है।
