सारे सिस्टम तैयार लेकिन बेकार
ऑनलाइन अंक भेजे जाने के लिए कम्प्यूटर सिस्टम और कर्मचारी भी तैनात किए गए किंतु जो लिंक उन्होंने ऑनलाइन अंक भेजने के लिए जारी की थी वह चल ही नहीं रही है। ऐसे में दो दिन से मैन्युअल ही पूर्व की तरह अंक शीट पर अंक भरकर रखे जा रहे हैं। लिंक कब शुरू होगी इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है।
ऑनलाइन अंक भेजे जाने के लिए कम्प्यूटर सिस्टम और कर्मचारी भी तैनात किए गए किंतु जो लिंक उन्होंने ऑनलाइन अंक भेजने के लिए जारी की थी वह चल ही नहीं रही है। ऐसे में दो दिन से मैन्युअल ही पूर्व की तरह अंक शीट पर अंक भरकर रखे जा रहे हैं। लिंक कब शुरू होगी इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है।
यह थी इस बार व्यवस्था
उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्र समन्वयक संस्था को निर्देश थे कि हर दिन कापियों के मूल्यांकन के बाद शाम के समय सभी मूल्यांकनकर्ताओं और उनके विषय हेड से अंकों की पर्ची लेकर उन्हें ऑनलाइन ही माशिमं को भेजा जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए बकायदा कर्मचारी और कम्प्यूटर सिस्टम लगाना अनिवार्य किया गया था।
----------
उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्र समन्वयक संस्था को निर्देश थे कि हर दिन कापियों के मूल्यांकन के बाद शाम के समय सभी मूल्यांकनकर्ताओं और उनके विषय हेड से अंकों की पर्ची लेकर उन्हें ऑनलाइन ही माशिमं को भेजा जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए बकायदा कर्मचारी और कम्प्यूटर सिस्टम लगाना अनिवार्य किया गया था।
----------
नहीं खुल रही लिंक आनलाइन अंक भेजने की लिंक जो आई थी वह खुल नहीं रही है। इसलिए मैन्युअल ही अंक रखे जा रहे हैं। सुभाष कुमावत, प्राचार्य समन्वयक संस्था मूल्यांकन केंद्र