scriptजेएसजी ग्रुप के मंच पर उतरे शाहरुख, सलमान संग गब्बर | bollywood night | Patrika News

जेएसजी ग्रुप के मंच पर उतरे शाहरुख, सलमान संग गब्बर

locationरतलामPublished: Jan 17, 2018 12:44:39 am

Submitted by:

harinath dwivedi

कपिल की कॉमेडी ने गुदगुदाया, तो खिचड़ी के प्रफुल्ल-हंसा ने मचाया हंगामा, जेएसजी रतलाम यूथ के आयोजन में 120 सदस्यों ने दी प्रस्तुति

patrika

रतलाम। कोई गब्बर के रोल में बखूभी जम रहा था, तो कोई कपिल की दादी के रोल में। कहीं नंदू अपने राजा बाबू के साथ नाचता हुआ दिखाई दिया, तो कहीं क्राइम मास्टर गोगो ने सबके होश उड़ा दिए। ऐसा लग रहा था मानो जैसे पूरा बॉलीवुड रतलाम की जमीन पर उतर आया होए कोई भी किसी से कम नहीं पड़ रहा थे।

patrika

इसमें 120 ग्रुप सदस्यों द्वारा 13 प्रस्तुतियां दी गई

अवसर था जेएसजी रतलाम यूथ द्वारा बॉलीवुड स्टार नाईट का। इसमें 120 ग्रुप सदस्यों द्वारा 13 प्रस्तुतियां दी गई। बॉलीवुड स्टार की थीम पर अपने-अपने जलवे बिखेरे। इंडियन ऑइडल, 3 इडियट्, गोलमाल रिटन्र्स, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, अंदाज़ अपना-अपना, बागबान, बाहुबली, खिचड़ी, रामायण आदि की तर्ज पर प्रस्तुतियां दी गई। रतलाम। कोई गब्बर के रोल में बखूभी जम रहा था, तो कोई कपिल की दादी के रोल में। कहीं नंदू अपने राजा बाबू के साथ नाचता हुआ दिखाई दिया, तो कहीं क्राइम मास्टर गोगो ने सबके होश उड़ा दिए। ऐसा लग रहा था मानो जैसे पूरा बॉलीवुड रतलाम की जमीन पर उतर आया होए कोई भी किसी से कम नहीं पड़ रहा थे।

patrika

13 ग्रुप में से प्रथम पुरुस्कार शोले

निष्ठा डांगी, भवि गुगलिया, वैदिक छाजेड़, अर्हम गेलड़ा, आराध्या छाजेड़ को यूथ द्वारा पुरुस्कृत किया गया। 13 ग्रुप में से प्रथम पुरुस्कार शोले, द्वितीय गोलमाल एवं तृतीय पुरुस्कार गोविंदा गु्रप को मिला। स्पेशल अवार्ड की केटेगरी में कपिल दादी में अजय कोठारी, कॉमेडी नाईट शो. लच्छा मोहित भरगट, 3 इडियट्स.वाइरस रितेश छाजेड़, इंडियन आइडल- श्रीपाल तलेरा, अंजलि सौरभ-सोम्या जैन बम्बई वाला, रामायण-हनुमान धवल कोठारी, खिचड़ी.प्रफुल्ल- राहुल छाजेड, अवार्ड नाईट-राहुल शोले. गब्बर आशीष डांगी, ए बागबान. अमिताभ विजय जैन, हेमा मालिनी . मिसेस विपिन छाजेड, गोलमाल.भूतिया तांत्रिक सौरभ बोथरा को दिया गया।

patrika

कार्यक्रम की शुरुआत में सचिव धर्मेश छाजेड़ ने गत वर्ष ग्रुप द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष नितिन डांगी व सचिव धर्मेश छाजेड़ ने भी बाहुबली की प्रस्तुति दी। पालीताणा में आयोजित सात यात्रा में 8 सदस्यों का बहुमान भी किया गया।

patrika
patrika
patrika
patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो