scriptBoth sons who killed their father will be in jail for life | #Ratlam पिता की हत्या करने वाले दोनों बेटे आजीवन रहेंगे जेल की सलाखों में | Patrika News

#Ratlam पिता की हत्या करने वाले दोनों बेटे आजीवन रहेंगे जेल की सलाखों में

locationरतलामPublished: Nov 19, 2022 08:59:49 pm

Submitted by:

Kamal Singh

भाई और मां से मारपीट पर इतना गुस्सा हुए थे कि पिता की हत्या कर कुएं में फैंक दिया थ शव

#Ratlam पिता की हत्या करने वाले दोनों बेटे आजीवन रहेंगे जेल की सलाखों में
#Ratlam पिता की हत्या करने वाले दोनों बेटे आजीवन रहेंगे जेल की सलाखों में
रतलाम. न्यायालय (अपर सत्र न्यायाधीश अरुणकुमार खरादी) ने पिता की हत्या करने वाले दोनों पुत्रों भरतलाल भाभर पिता सोमाजी भाभर व गणेश भाभर को धारा 302/34 में आजीवन कारावास व तीन-तीन हजार रुपए का अर्थदंड, धारा 201 में तीन-तीन वर्ष के सश्रम कारावास की सजा व दो-दो हजार रुपए के अर्थडंद से दंडित किया है। इन्होंने पिता की हत्या करके उनके शव को गांव के एक किसान के कुएं में फैंक दिया था। प्रकरण में तीसरे अभियुक्त सोमाजी के भाई व भरतलाल व गणेश के काका मोहन भाभर को दोषमुक्त कर दिया गया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.