scriptचुनाव के पहले बहिष्कार का फैसला | Boycott decided before election | Patrika News

चुनाव के पहले बहिष्कार का फैसला

locationरतलामPublished: Oct 24, 2019 11:41:03 am

Submitted by:

Sourabh Pathak

– वार्ड 11 के लोग पहुंचे कलेक्टर से मिलने, क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

पंचायतीराज चुनाव

पंचायतीराज चुनाव

रतलाम। नगर निगम चुनाव के पहले वार्ड 11 के रहवासी मंगलवार को अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे। इसमें बताया कि मोहन नगर, गणेश नगर, कॉमर्स कॉलोनी में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। सड़कों की स्थिति खराब है, नालियों का गंदा पानी मकान में घुसता है। जलजमाव से बदबू का सामना करना पड़ रहा है, जल निकासी नहीं है, बीमारियां फैलने का खतरा है। स्थानीय लोगों ने परेशानी के कारण और सुविधाओं के अभाव में आगामी चुनाव में मतदान के बहिष्कार का फैसला लिया है।
रहवासियों की बात सुनकर कलेक्टर रुचिका चौहान ने शिकायत के निराकरण के लिए निगमायुक्त को निर्देशित किया है।कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में 65 आवेदक पहुंचे। जावरा तहसील के ग्राम नयापुरा खेड़ाखेड़ी के मोहम्मद जाकिर ने आवेदन दिया कि उसकी ग्राम खेड़ाखेड़ी स्थित जमीन जिले में निर्माणाधीन 8 लेन रोड में जा रही है लेकिन उसे मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। कलेक्टर ने कार्रवाई व मुआवजा राशि के लिए एसडीएम जावरा को निर्देशित किया। वहीं जनपद रतलाम के ग्राम हरथली के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में सीसी रोड निर्माण के साथ नाली के निर्माण के लिए आई राशि का ग्राम पंचायत और ठेकेदार के द्वारा दुरुपयोग कर राशि निकाली गई, आज तक कोई नाली नहीं बनी। जांच के लिए सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो