मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में दिए पीपल के पौधे
रतलाम जिले के तीतरी गांव में रहने वाले भेरूलाल पाटीदार के बेटे हेमंत की शादी में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में पीपल के पेड़ दिए गए। दूल्हे हेमंत पाटीदार दुबई में नौकरी करते हैं और उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वो दुबई में ही फंस गए थे। दूसरी लहर में लोगों को ऑक्सीजन के लिए तड़पता देख उनके मन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने का विचार आया। जब उनकी शादी की बात हुई तो उन्होंने पिता से कहा कि शादी में मेहमानों को पीपल के पेड़ गिफ्ट करना चाहते हैं। बेटे की बात पर पिता ने भी रजामंदी दिखाई। इसके बाद सादगीपूर्ण तरीके से हेमंत ने दुल्हन कृष्णा के साथ सादगी पूर्ण तरीके से शादी की। स्टेज पर आशीर्वाद देने आने वाले मेहमानों को दूल्हा हेमंत व दुल्हन कृष्णा ने रिटर्न गिफ्ट के तौर पर पीपल का पेड़ भेंट किया।
इंजीनियर बहू को इतना पीटा कि गिर गया दो महीने का गर्भ, 50 लाख की डिमांड कर घर से निकाला
शादी में बांटे 300 से ज्यादा पीपल के पौधे
आज के दौर में जहां मेगा बजट वाली शादियों का चलन है वहीं पाटीदार परिवार में हुआ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए इस शादी का आयोजन किया गया। दूल्हे हेमंत ने बताया कि शादी के दौरान करीब 300 मेहमानों को पीपल के पेड़ गिफ्ट स्वरुप दिए हैं और ये वादा लिया है कि इन पौधे को रोपित कर इनका ख्याल रखा जाए जिससे कि वृक्ष बनकर ये पेड़ लोगों को प्राणवायु दें। इतना ही नहीं दूल्हे हेमंत और दुल्हन कृष्णा ने भी वृक्षारोपण किया। इस शादी में रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना भी शामिल हुए थे और उन्होंने भी पाटीदार परिवार की तारीफ की। हेमंत और कृष्णा की पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाली इस शादी की चर्चा अब इलाके में जोरों पर है और हर कोई उनकी इस पहल की तारीफ कर रहा है।
देखें वीडियो- दुकान पर बैठकर सब्जी बेच रहा बंदर !