scriptbrother hit brother with ax | भाई ने भाई पर कुल्हाड़़ी से वार कर दिया | Patrika News

भाई ने भाई पर कुल्हाड़़ी से वार कर दिया

locationरतलामPublished: Nov 30, 2021 12:07:32 pm

Submitted by:

kamal jadhav

एक भाई की रिपोर्ट पर बिलपांक पुलिस ने दूसरे भाई के खिलाफ दर्ज कर लिया केस

भाई ने भाई पर कुल्हाड़़ी से वार कर दिया
भाई ने भाई पर कुल्हाड़़ी से वार कर दिया
रतलाम।
आपस में बात करने के दौरान एक भाई ने दूसरे से कहा कि खेती का काम क्यों नहीं करता है। दूसरे ने कहा कि वह खेती नहीं करके मजदूरी ही करेगा। इसी बात पर भाई को इतना गुस्सा आया कि उसने भाई को धक्का देकर गिरा दिया और फिर कुल्हाड़ी से उस पर वार कर दिया। घायल भाई की रिपोर्ट पर आरोपी भाई पर केस दर्ज कर लिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.