भाई ने भाई पर कुल्हाड़़ी से वार कर दिया
रतलामPublished: Nov 30, 2021 12:07:32 pm
एक भाई की रिपोर्ट पर बिलपांक पुलिस ने दूसरे भाई के खिलाफ दर्ज कर लिया केस


भाई ने भाई पर कुल्हाड़़ी से वार कर दिया
रतलाम।
आपस में बात करने के दौरान एक भाई ने दूसरे से कहा कि खेती का काम क्यों नहीं करता है। दूसरे ने कहा कि वह खेती नहीं करके मजदूरी ही करेगा। इसी बात पर भाई को इतना गुस्सा आया कि उसने भाई को धक्का देकर गिरा दिया और फिर कुल्हाड़ी से उस पर वार कर दिया। घायल भाई की रिपोर्ट पर आरोपी भाई पर केस दर्ज कर लिया है।