scriptBulk transfers due to six months examination spoiled the mathematics | #Ratlam छह माही परीक्षा से पहले थोकबंद तबादलों ने बिगाड़ा स्कूलों का गणित | Patrika News

#Ratlam छह माही परीक्षा से पहले थोकबंद तबादलों ने बिगाड़ा स्कूलों का गणित

locationरतलामPublished: Nov 13, 2022 11:57:36 am

Submitted by:

Kamal Singh

जिले से बाहर और जिले से जिले में तीन सौ से ज्यादा शिक्षकों के हुए तबादलों से रिलीव और ज्वाइनिंग में ही बीत गए 15 दिन

#Ratlam छह माही परीक्षा से पहले  थोकबंद तबादलों ने बिगाड़ा स्कूलों का गणित
#Ratlam छह माही परीक्षा से पहले थोकबंद तबादलों ने बिगाड़ा स्कूलों का गणित
रतलाम. महज 18 दिन बाद बोर्ड सहित तमाम कक्षाओं की छह माही परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इसी बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन तबादलों का पोर्टल खोला तो थोकबंद तबादले स्कूलों में हुए। कई स्कूल तो खाली हो गए और कई स्कूलों में भरमार हो गई। दीगर बात यह है कि तबादलों के बाद रिलीव और ज्वाइन होने में ही 15 दिन का समय गुजर गया तो छह माही परीक्षा पर इसका असर पडऩा निश्चित है। जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा भी मानते हैं कि तबादलों से परिणामों पर विपरित असर पड़ेगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.