#Ratlam छह माही परीक्षा से पहले थोकबंद तबादलों ने बिगाड़ा स्कूलों का गणित
रतलामPublished: Nov 13, 2022 11:57:36 am
जिले से बाहर और जिले से जिले में तीन सौ से ज्यादा शिक्षकों के हुए तबादलों से रिलीव और ज्वाइनिंग में ही बीत गए 15 दिन


#Ratlam छह माही परीक्षा से पहले थोकबंद तबादलों ने बिगाड़ा स्कूलों का गणित
रतलाम. महज 18 दिन बाद बोर्ड सहित तमाम कक्षाओं की छह माही परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इसी बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन तबादलों का पोर्टल खोला तो थोकबंद तबादले स्कूलों में हुए। कई स्कूल तो खाली हो गए और कई स्कूलों में भरमार हो गई। दीगर बात यह है कि तबादलों के बाद रिलीव और ज्वाइन होने में ही 15 दिन का समय गुजर गया तो छह माही परीक्षा पर इसका असर पडऩा निश्चित है। जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा भी मानते हैं कि तबादलों से परिणामों पर विपरित असर पड़ेगा।