रतलामPublished: Dec 22, 2021 04:41:21 pm
Ashtha Awasthi
सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी का खेल.....
रतलाम। फेसबुक को हैक करके मैसेंजर से फेसबुक संचालक के कांटेक्ट वालों से राशि मांगकर धोखाधड़ी करने वाले मामले अब पुराने हो गए हैं। टेलीग्राम को भी हैक करके उसके संचालक के नाम से उसके कांटेक्टर सूची में शामिल लोगों से राशि मांगने के मामले तेजी से सामने आने लगे हैं। हाल ही में कुछ ऐसे मामले पुलिस के सायबर सेल के पास पहुंचे हैं। पत्रिका ने कुछ लोगों से संपर्क किया जिनके टेलीग्राम हैक करके नाम से उनके कांटेक्ट नंबर वाले परिचितों से रुपए मांगने की वारदातें हो चुकी है।