scriptCalled in the name of credit card scheme and took away lakhs of rupees | #cyber fraud क्रेडिट कार्ड की स्कीम के नाम पर काल किया और उड़ा लिए लाखों रुपए | Patrika News

#cyber fraud क्रेडिट कार्ड की स्कीम के नाम पर काल किया और उड़ा लिए लाखों रुपए

locationरतलामPublished: Nov 08, 2022 10:11:54 pm

Submitted by:

Kamal Singh

थम नहीं रहा है सायबर फ्राड के मामले, एक सप्ताह में तीसरा मामला सामने आया जब मोबाइल फोन पर काल करने वाले ने की ठगी

#cyber fraud क्रेडिट कार्ड की स्कीम के नाम पर काल  किया और उड़ा लिए लाखों रुपए
#cyber fraud क्रेडिट कार्ड की स्कीम के नाम पर काल किया और उड़ा लिए लाखों रुपए
रतलाम.लगातार ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन आम लोग फिर भी इनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवाने में पीछे नहीं है। कभी एप्लीकेशन डाउनलोड करवा कर तो कभी एटीएम की स्कीम के नाम पर लोगों के खातों से पैसे निकाले जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है। सोमवार को शहर थाने पर इसी तरह के फ्रॉड की रिपोर्ट दर्ज हुई। उसके क्रेडिट कार्ड की स्कीम बंद करने के नाम पर खाते से डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.