मध्यप्रदेश के रतलाम में चंदन चोर सक्रिय
रतलामPublished: Jan 11, 2022 08:44:45 pm
रेलवे कॉलोनी में जिस रात गश्त नहीं, उसी रात कटे तीन चंदन पेड़, डीजलशेड के मंडल इंजीनियर सहित तीन के यहां काटे, चौथे में आरी चलाई, बाइक आती दिखी तो भाग गए चोर, आरपीएफ को मिले अहम सुराग


chandan ped chori
रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम में चंदन पेड़ के चोर सक्रिय हो गए है। रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत आने वाली रेलवे कॉलोनी में लगातार चोरियों की वारदात हो रही है। बड़ी बात यह है कि जीआरपी इन मामलों को हल करने में फिसड्डी साबित हो रही है।