script580 साल बाद आ रहा है ऐसा चंद्रग्रहण, 19 नवंबर को आधे प्रदेश में ही आएगा नजर | chandra grahan 2021 19 november half of mp will see lunar eclipse | Patrika News

580 साल बाद आ रहा है ऐसा चंद्रग्रहण, 19 नवंबर को आधे प्रदेश में ही आएगा नजर

locationरतलामPublished: Nov 17, 2021 06:29:27 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

साल 2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण शुक्रवार 19 नवंबर को…संयोगवश ऐसा ग्रहण तकरीबन 580 साल बाद होने जा रहा है…

chandra_grahan.jpg

भोपाल. सूर्य और चंद्र ग्रहण को लेकर हिंदू धर्म में कई तरह की मान्यताएं हैं। साल 2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण शुक्रवार 19 नवंबर को लगने जा रहा है। खगोलविदों का कहना है कि इस आंशिक चंद्र ग्रहण की अवधि बहुत लंबी होगी और संयोगवश ऐसा तकरीबन 580 साल बाद होने जा रहा है।

photo_2021-11-17_16-11-28.jpg

नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में चंद्रमा उपछाया ग्रहण ( पेनुम्ब्रल लुनार इक्लिप्स ) की स्थिति में होगा। मध्य प्रदेश के उत्तर पूर्वी 26 जिलों में उपछाया ग्रहण घटित होगा लेकिन महसूस नहीं होगा जबकि मध्य एवं पश्चिमी 26 जिलों में यह चंद्र ग्रहण न तो होगा न ही दिखेगा।

 

ये भी पढ़ें- 7वीं की छात्रा से रेप, प्रेग्नेंट होने पर दीं गर्भपात की गोलियां



सारिका ने जानकारी दी कि यह ग्रहण भारतीय समय के अनुसार दिन में 11 बजकर 32 मिनिट पर आरंभ होगा और शाम 5 बजकर 34 मिनिट पर समाप्त होगा। क्योंकि इस समय भारत में दिन होगा तथा चंद्रोदय नहीं होगा इसलिए इसे देखा नहीं जा सकेगा लेकिन शाम होते-होते भारत के पूर्वी राज्यों तथा मध्य प्रदेश के 26 जिलों में उदित होता चंद्रमा उपछाया ग्रहण वाला होगा । सारिका ने बताया कि उपछाया ग्रहण में चंद्रमा की चमक में इतना कम अंतर आता है कि खाली आंखों से महसूस नहीं किया जा सकता है। इसलिए प्रदेश के 26 जिलों में ग्रहण की खगोलीय घटना तो होगी पर महसूस नहीं होगा। सारिका ने बताया कि देश के जिन स्थानों पर चंद्रमा शाम 5 बजकर 34 मिनिट के बाद उदित होगा वहां न तो ग्रहण घटित होगा न दिखेगा।

ये भी पढ़ें- एक विवाह ऐसा भी : बिन फेरे हम तेरे…अंगूठी, माला पहनाई और हो गई शादी

 

photo_2021-11-17_16-12-18.jpg

ग्रहण की कुछ खास बातें..
– ग्रहण की कुल अवधि 6 घंटे 2 मिनट होगी।
– आंशिक ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 28 मिनट होगी।
– ग्रहण कभी अकेला नहीं आता चंद्रग्रहण के दो सप्ताह बाद या तो पहले सूर्य ग्रहण आता है।
– इस ग्रहण के बाद 4 दिसंबर को पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा ।
– भारत में नजर नहीं आएगा सूर्यग्रहण।

 

ये भी पढ़ें- लव मैरिज करने वाली बेटी से पिता ने की हैवानियत, पहले रेप किया फिर घोंट दिया गला


उपछाया ग्रहण आरंभ न समाप्ति की अवधि-
सिंगरौली- शाम 5 बजकर 13 मिनिट आरंभ, समाप्ति 5 बजकर 33 मिनिट, कुल अवधि 20 मिनिट
सीधी- शाम 5 बजकर 16 मिनिट आरंभ, समाप्ति 5 बजकर 33 मिनिट, कुल अवधि 17 मिनिट
रीवा- शाम 5 बजकर 18 मिनिट आरंभ, समाप्ति 5 बजकर 33 मिनिट, कुल अवधि 15 मिनिट
अनूपपुर- शाम 5 बजकर 19 मिनिट आरंभ, समाप्ति 5 बजकर 33 मिनिट, कुल अवधि 14 मिनिट
सतना- शाम 5 बजकर 20 मिनिट आरंभ, समाप्ति 5 बजकर 33 मिनिट, कुल अवधि 13 मिनिट
शहडोल- शाम 5 बजकर 20 मिनिट आरंभ, समाप्ति 5 बजकर 33 मिनिट, कुल अवधि 13 मिनिट
मंडला- शाम 5 बजकर 26 मिनिट आरंभ, समाप्ति 5 बजकर 33 मिनिट, कुल अवधि 08 मिनिट
दमोह- शाम 5 बजकर 25 मिनिट आरंभ, समाप्ति 5 बजकर 33 मिनिट, कुल अवधि 08 मिनिट
छतरपुर- शाम 5 बजकर 25 मिनिट आरंभ, समाप्ति 5 बजकर 33 मिनिट, कुल अवधि 08 मिनिट
जबलपुर- शाम 5 बजकर 26 मिनिट आरंभ, समाप्ति 5 बजकर 33 मिनिट, कुल अवधि 07 मिनिट
बालाघाट- शाम 5 बजकर 28 मिनिट आरंभ, समाप्ति 5 बजकर 33 मिनिट, कुल अवधि 06 मिनिट
दतिया़- शाम 5 बजकर 28 मिनिट आरंभ, समाप्ति 5 बजकर 33 मिनिट, कुल अवधि 05 मिनिट
ग्वालियर- शाम 5 बजकर 28 मिनिट आरंभ, समाप्ति 5 बजकर 33 मिनिट, कुल अवधि 05 मिनिट
मुरैना- शाम 5 बजकर 29 मिनिट आरंभ, समाप्ति 5 बजकर 33 मिनिट, कुल अवधि 05 मिनिट
सिवनी- शाम 5 बजकर 30 मिनिट आरंभ, समाप्ति 5 बजकर 33 मिनिट, कुल अवधि 03 मिनिट
नरसिंहपुर- शाम 5 बजकर 30 मिनिट आरंभ, समाप्ति 5 बजकर 33 मिनिट, कुल अवधि 03 मिनिट
टीकमगढ़- शाम 5 बजकर 30 मिनिट आरंभ, समाप्ति 5 बजकर 33 मिनिट, कुल अवधि 03 मिनिट
सागर- शाम 5 बजकर 30 मिनिट आरंभ, समाप्ति 5 बजकर 33 मिनिट, कुल अवधि 03 मिनिट
उमरिया- शाम 5 बजकर 31 मिनिट आरंभ, समाप्ति 5 बजकर 33 मिनिट, कुल अवधि 02 मिनिट
शिवपुरी- शाम 5 बजकर 32 मिनिट आरंभ, समाप्ति 5 बजकर 33 मिनिट, कुल अवधि 01 मिनिट
अशोकनगर- शाम 5 बजकर 33 मिनिट आरंभ, समाप्ति 5 बजकर 33 मिनिट, कुल अवधि 01 मिनिट
छिंदवाड़ा- शाम 5 बजकर 32 मिनिट, समाप्ति 5 बजकर 33 मिनिट, कुल अवधि 01 मिनिट

मप्र के अन्य जिलों मे वहां न तो ग्रहण घटित होगा न दिखेगा।

देखें वीडियो- शावकों से गुलजार हुआ संजय टाइगर रिजर्व

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85kg3s
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो