scriptChange in the education sector... | शिक्षा क्षेत्र में हो बदलाव...सरकार के समक्ष संत ने रखी सनातन बोर्ड लाने की मांग | Patrika News

शिक्षा क्षेत्र में हो बदलाव...सरकार के समक्ष संत ने रखी सनातन बोर्ड लाने की मांग

locationरतलामPublished: Feb 11, 2023 10:41:35 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रतलाम। मेरी पहली सरकार से मांग है हमें सनातन बोर्ड लाना है। पहली से 10वीं तक सनातन बोर्ड हो, इससे ही हमारे बच्चे पास हो। सीबीएससी बोर्ड चलता रहे हमें कोई आपत्ति नहीं पर हमारा समातन बोर्ड हो। जिसमें राम, कृष्ण, महाराणा प्रताप, शिवाजी, चाणक्या आदि मध्यप्रदेश के नायकों है उनकी पढ़ाई हो।

patrika
Circuit House
यह बात शुक्रवार शाम सर्किट हाउस पर राज्य अतिथि के रूप में रतलाम पहुंचे सत्गुरु ऋतेश्वर ने आध्यात्मक दौरे के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। यहां से सत्गुरु उज्जैन महाकालेश्वर ज्योर्तिंलिंग की भस्म आरती में शामिल होंगे। सत्गुरु ऋतेश्वर ने आगे कहा कि रामचरित मानस पर भी विवाद उठा हुआ है। अब वह अवधी भाषा में था, देश, काल पात्र, 500 वर्ष पहले का था। रामायणकाल में रथ चला करते थे अब रॉफेल चलते है। अंतर तो है, मौलिक चीजें वहीं है भौतिक चीजें बदलती रहती है। हम नये जमाने के अनुसार चीजों को बदलते रहते हैं, लेकिन मौलिकता वहीं है सत्य, तप, दया, क्षमा ही है। यहां रथ से रॉफेल आए, ये हमारी भौतिक उन्नति है, लेकिन जो मौलिक धर्म था वहीं था। झंडे और डंडे से भी रामराज्य नहीं आएगा। इसके लिए नि:शुल्क और उत्तम शिक्षा, चिकित्सा, नि:शुल्क व अविलंब न्याय तीन चीजे जहां होगी वहां रामाराज्य आ जाएगा। हनुमानजी की तरह सदा एक बात का ध्यान रखिये कि हम सनातन और समातन का अर्थ होता है जो पहले भी था आज भी है और कल भी रहेगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.