scriptChemical 300 crores bought from China, raid in MP, Gujarat, Maharasht | चीन से खरीदा 300 करोड़ का केमिकल, एमपी, गुजरात और महाराष्ट्र में पड़ी रेड | Patrika News

चीन से खरीदा 300 करोड़ का केमिकल, एमपी, गुजरात और महाराष्ट्र में पड़ी रेड

locationरतलामPublished: Jan 01, 2023 10:59:03 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

चीन से 300 करोड़ का कीटनाशक खरीदने के मामले में बवाल मच गया है, इस मामले का खुलासा होते ही गुजरात, महाराष्ट्र सहित मध्यप्रदेश के ठिकानों पर डीआरआइ ने छापामार कार्रवाई की है.

red.jpg

रतलाम. प्रतिबंध के बावजूद चीन से 300 करोड़ का कीटनाशक खरीदने के मामले में बवाल मच गया है, इस मामले का खुलासा होते ही गुजरात, महाराष्ट्र सहित मध्यप्रदेश के ठिकानों पर डीआरआइ ने छापामार कार्रवाई की है, बताया जा रहा है कि इस मामले में पूरा लेन देन हवाला के माध्यम से किया गया है। जिसमें मध्यप्रदेश के रतलाम के एक कारोबारी की भी गिरफ्तारी हुई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.