script

मुख्यमंत्री ने 28 लाख रुपए की ऋण राशि का लाभ प्रदान किया

locationरतलामPublished: Aug 29, 2021 08:09:53 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत स्वनिधि संवाद के राज्य स्तरीय कार्यक्रम द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने रविवार को प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर हितग्राहियों के खातों में ऋण राशि जमा करके लाभ प्रदान किया।

Narendra Modi

Narendra Modi

रतलाम. पीएम Narendra Modi स्वनिधि योजना अंतर्गत स्वनिधि संवाद के राज्य स्तरीय कार्यक्रम द्वारा Chief Minister Shivraj Singh Chouhan ने रविवार को प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर हितग्राहियों के खातों में ऋण राशि जमा करके लाभ प्रदान किया। रतलाम जिले के 240 हितग्राहियों के बैंक खातों में लगभग 28 लाख रुपए की ब्याजमुक्त ऋण राशि जमा की गई। इनमें 161 स्ट्रीट वेंडर्स को 12 लाख 14 हजार रुपए की ऋण राशि तथा 79 स्ट्रीट वेंडर को 15 लाख 80 हजार रुपए की ऋण राशि प्रदान की गई ताकि वे अपने स्वरोजगार धंधों को उन्नत कर सके, आगे बढ़ सके।
PM Narendra Modi Cabinet Expansion PM Modi Cabinet Minister List
IMAGE CREDIT: patrika
रतलाम बरबड़ विधायक सभागृह में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का लाइव उद्बोधन देखा, सुना गया। सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चैतन्य काश्यप, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया, प्रदीप उपाध्याय, केके सोनी, अनीता कटारिया, अरुण राव, मयूर पुरोहित तथा योजना के हितग्राही स्ट्रीट वेंडर उपस्थित थे।
CM Shivraj Singh Chauhan MP CM Shivraj Singh Chauhan Sick News
IMAGE CREDIT: patrika
आर्थिक उत्थान किया जा रहा

इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि शासन द्वारा संचालित पीएम स्व निधि तथा मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के माध्यम से फेरी लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों का आर्थिक उत्थान किया जा रहा है। इनके व्यवसाय उन्नत हो, जीवन स्तर ऊंचा उठे, इसलिए योजनाएं संचालित की जा रही है। कोरोना काल में योजनाओं ने बहुत बड़ा सहारा स्ट्रीट वेंडर्स हितग्राहियों को प्रदान किया है।
Narendra Modi
IMAGE CREDIT: patrika
जीवन की उन्नति का आधार बनाएं

विधायक चैतन्य काश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम स्वनिधि तथा मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना अभिनव योजनाएं है। योजनाऐं फेरी लगाकर स्वरोजगार धंधा करने वाले व्यक्तियों के लिए कोरोना काल में संजीवनी साबित हुई है। योजना में शासन द्वारा 10 हजार रुपए का ऋण बगैर ब्याज के उपलब्ध कराया जाता है। पूरा ऋण चुकाने के बाद हितग्राही को बगैर ब्याज के दुगनी राशि अर्थात 20 हजार रुपए का ऋण लाभ प्रदान किया जाता है। आपने हितग्राहियों से आग्रह किया कि योजना में प्राप्त ऋण को अपने जीवन की उन्नति का आधार बनाएं, ऋण वापस करने की प्रवृत्ति रखें, इससे आप अपने जीवन में आर्थिक रूप से सदैव सफल रहेंगे।
loan.png
योजना संजीवनी साबित

रतलाम के नयागांव के रहने वाले स्ट्रीट वेंडर अमृतलाल खंडेलवाल के लिए भी मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना संजीवनी साबित हुई है। योजना की मदद से अमृतलाल के परिवार का गुजर-बसर बेहतर रूप से हो सका है। मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना में हितग्राही को प्रथम बार में 10 हजार रूपए का ऋण बगैर ब्याज के प्रदान किया जाता है। पूरा ऋण चुकता करने पर हितग्राही को दुगनी राशि अर्थात 20 हजार रुपया का बगैर ब्याज का ऋण शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। अमृतलाल खंडेलवाल को भी दुगनी राशि का ऋण लाभ मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया गया। 1 वर्ष पूर्व अमृतलाल को स्ट्रीट वेंडर योजना से 10 हजार रूपए का ऋण लाभ मिला था। इस मदद से अमृतलाल अपने सब्जी व्यवसाय को चलायमान रख सका। कोरोना काल में उसे मंडी से जाकर सब्जी खरीदने में राशि की मदद मिल सकी।

ट्रेंडिंग वीडियो